आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा. जिसमें मेजबान साउथ अफ्रीका का सामना पांच बार की टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां 6वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाने उतरेगी. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मुकाबले यानि फाइनल में खेलने उतरेगी. इस तरह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में किसका पलड़ा भारी है.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2010 से लेकर अभी तक कुल 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले गए हैं. जिम्सने ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा बहुत अधिक भारी है क्योंकि हर एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका की टीम को धूल चटाई है. ये सभी मुकाबले महिला टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर ही खेले गए हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में भी ऑस्ट्रेलिया पहले ही साउथ अफ्रीकी महिला टीम को हरा चुकी है. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब ये दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
साउथ अफ्रीका लेना चाहेगी बदला
वहीं महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 से पहले बात करें तो साल 2020 टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का सेमीफाइनल में आमना-सामना हुआ था. जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने डीएलएस नियम के तहत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच रनों से जीत दर्ज की थी और उसके बाद फाइनल में महिला टीम इंडिया को हराते हुए 5वीं बार टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद अब साउथ अफ्रीका की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
अभी तक एक भी मैच नहीं हारी ऑस्ट्रेलिया
वहीं वर्तमान फॉर्म की बात करें तो आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का विजयी अभियान जारी है और अभी तक वह एक भी मैच नहीं हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच ग्रुप स्टेज में तो फिर सेमीफाइनल मैच में महिला टीम इंडिया को हराया. जबकि साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसे ग्रुप स्टेज के पहले मैच में श्रीलंका से हार मिली थी. जबकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया से भी हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि उसके बाद साउथ अफ्रीका ने घर पर दमदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और उसके बाद इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में एंट्री की है. इस तरह साउथ अफ्रीका अपने क्रिकेट इतिहास की पहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए फाइनल मैच में सब कुछ दांव पर लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें
WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज का बड़ा ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को बना दिया उपकप्तान