Women's T20 WC : 34 साल की साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 'रफ्तार' से तोड़े सभी रिकॉर्ड, किया ये बड़ा करिश्मा!

Women's T20 WC : 34 साल की साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने 'रफ्तार' से तोड़े सभी रिकॉर्ड, किया ये बड़ा करिश्मा!

अपने घर में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC T20 World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने जगह पक्की कर डाली है. इस तरह ऐसा पहली बार होगा जब ये देश किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलेगा. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 34 साल की शबनिम इस्माइल की तेज रफ्तार से कहर बरपाती गेंदबाजी के दमपर 6 रन से जीत दर्ज कर डाली. जिसमें इस्माइल ने ना सिर्फ तीन विकेट चटकाए बल्कि महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंद भी फेंक डाली.

 

34 साल की इस्माइल ने इंग्लैंड के खिलाफ केप टाउन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 80 मीटर प्रति घंटा यानी 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो कि महिला क्रिकेट में अभी तक की सबसे तेज गेंद मानी जा रही है. इस आंकड़े को टेलीविजन पर भी दिखाया गया. जिसके बाद से सभी फैंस सोशल मीडिया पर इस्माइल की तारीफ़ भी कर रहे हैं. हालांकि आईसीसी की तरफ से अभी इस गेंद की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

 

इस्माइल ने चटकाए तीन बड़े विकेट

 

साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस्माइल ने अपने चार ओवर के गेंदबाजी में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए और उनका 6.80 का इकॉनमी रहा. ये तीनों विकेट इस्माइल ने इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डंक्ली, एलिस कैपसी और कप्तान हेदर नाइट के रूप में चटकाए. जिससे मैच का पासा पलट गया और साउथ अफ्रीका ने इतिहास रच डाला.

 

अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

 

अब 34 साल की उम्र में रिकॉर्ड रफ़्तार के साथ गेंदबाजी करने वाली इस्माइल अपनी टीम के लिए फाइनल मैच में भी कहर बरपाना चाहेंगी. जिससे साउथ अफ्रीका पुरुष और महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर सकेगी. हालांकि फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Women's T20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने रच दिया इतिहास, इंग्लैंड को धूल चटाकर पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

Women's T20 World Cup: टीम इंडिया क्यों नहीं जीत पा रही वर्ल्ड कप, सामने आई चार बड़ी वजह