Women's T20 WC Final : अगर ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन तो रिकी पोंटिंग को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी मेग लैनिंग

Women's T20 WC Final : अगर ऑस्ट्रेलिया बनी चैंपियन तो रिकी पोंटिंग को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगी मेग लैनिंग

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है. साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड 6वीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाती है तो उसकी कप्तान मेग लैनिंग एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती हैं. लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के पास 5वीं बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का बड़ा मौक़ा है. अगर ऐसा होता है तो फिर वह ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डालेंगी.

 

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम का जहां सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग को माना जाता है तो वहीं महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान का तमगा मेग लैनिंग के नाम है. जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अब 5वीं बार आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम चैंपियन बनती है तो फिर लैनिंग सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की पुरुष और महिला क्रिकेट मिलाकर इकलौती कप्तान बन जाएंगी.

 

चार बार आईसीसी ट्रॉफी जीत चुकी है लैनिंग


लैनिंग अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अभी तक चार बार आईसीसी ट्रॉफी जिता चुकी हैं. जबकि इतने ही बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी की ट्रॉफी जिता चुके हैं. लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को एक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2022) और तीन टी20 वर्ल्ड कप 2014, 2018, 2020 की ट्रॉफी जिताई है. जबकि पोंटिंग की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में 2003 और 2007 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जबकि 2006 और 2009 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं. इस लिहाज से लैनिंग अगर फिर से ऑस्ट्रेलिया को विजेता बनाती हैं तो 5 आईसीसी ट्रॉफी हासिल करने वाली दुनिया की इकलौती कप्तान बन जाएंगी.


लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन 


ऑस्ट्रेलियाई टीम के वर्तमान में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अभी तक उनकी टीम एक भी मैच नहीं हारी है. ग्रुप स्टेज के सभी चार मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में महिला टीम इंडिया को हराया और अब फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 6 टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है. 

 

ये भी पढ़ें

WPL 2023: यूपी वॉरियर्ज का बड़ा ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को बना दिया उपकप्तान

भाला फेंकने वाली लड़की जिसे एक्सीडेंट ने क्रिकेटर बनाया, उसने Women's T20 World Cup में अंग्रेजों को जमीन सुंघा दी