भारत की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वह टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 100 विकेट (100 T20I wickets) लेने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. दीप्ति शर्मा के अलावा भारत की महिला और पुरुष टीम में कोई खिलाड़ी 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट नहीं ले पाया है. उन्होंने पूनम यादव को पीछे छोड़ा जिनके नाम 98 विकेट हैं. दीप्ति शर्मा ने 100 विकेट का कमाल वेस्ट इंडीज के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में किया. उन्होंने एफी फ्लेचर को 100वां शिकार बनाया. दीप्ति ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में महज 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने स्टेफनी टेलर (42), शेमेन कैंपबेल (30) और एफी फ्लेचर (0) के विकेट लिए.
भारतीय पुरुषों की बात की जाएं तो युजवेंद्र चहल विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने 91 विकेट लिए हैं. उनके बाद भुवनेश्वर कुमार का नाम हैं जिन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 90 शिकार किए हैं. दिलचस्प बात है कि भारतीयों में महिला व पुरुष दोनों कैटेगरी में दो-दो बॉलर के 90 या इससे ज्यादा विकेट हैं. देखना होगा कि पुरुषों में चहल व भुवी में कौन पहले 100 विकेट ले पाता है.
कैसा रहा है दीप्ति का टी20 इंटरनेशनल करियर
दीप्ति ने अभी तक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 88 मुकाबले खेले हैं और 18.7 की स्ट्राइक रेट से 100 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट लेना रहा है. इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 6.09 की है और 11 बार उन्होंने मेडन ओवर डाला है. उन्होंने साल 2016 में भारतीय टीम में कदम रखा था और तब से वह अहम सदस्य हैं. उनका पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में था.
ये भी पढ़ें
Women T20 World Cup पर स्पॉट फिक्सिंग का साया, बांग्लादेशी खिलाड़ी को साथी ने दिया लालच!