Women T20 World Cup: भारत की पहले बॉलिंग, वेस्ट इंडीज को हराने के लिए किए दो बदलाव, स्मृति मांधना के साथ इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले बॉलिंग करेगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले बॉलिंग करेगा. टॉस वेस्ट इंडीज ने जीता और उसने बैटिंग करने का फैसला किया. इस मैच के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. स्मृति मांधना चोट से उबर चुकी हैं और उनकी वापसी हुई है. उनके साथ ऑलराउंडर देविका वैद्य भी प्लेइंग इलेवन में आई हैं. भारत ने हरलीन देओल और यस्तिका भाटिया को बाहर किया है.

 

भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस के वक्त कहा कि वह भी पहले बैटिंग करना पसंद करतीं. उन्होंने कहा, पिछले मैच में हमने लक्ष्य का पीछा किया था तो इस बार पहले खेलना चाहते थे. स्मृति वापस आ गई है और उसे चेज़ करना पसंद है. देविका भी वापस आई है. स्मृति अंगुली में चोट के चलते पहले मुकाबले से बाहर रही थी. तब यस्तिका ने शेफाली के साथ ओपनिंग की थी. 

 

 

वेस्ट इंडीज की कप्तान ने क्या कहा

 

वेस्ट इंडीज ने भी इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक तब्दीली की है. जायदा जेम्स की जगह करिश्मा रामहरक को लाया गया है. 28 साल की करिश्मा ऑफ स्पिनर गेंदबाज हैं. विंडीज टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पिछले मैच में भी बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने खराब प्रदर्शन नहीं किया था. यहां का विकेट अच्छा लग रहा है. इसलिए पहले बैटिंग करना चुना.

 

वर्ल्ड कप में कैसा रहा भारत-वेस्ट इंडीज का हाल

 

टूर्नामेंट में अभी तक भारत और वेस्ट इंडीज ने एक-एक मुकाबला खेला है. इसमें भारत को जीत मिली है. उसने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था. वेस्ट इंडीज की टक्कर इंग्लैंड से हुई थी और उसे सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के एक कदम और करीब पहुंचने की कोशिश करेगा

 

भारत की प्लेइंग इलेवन


हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, जमाइमा रॉड्रिग्स, देविका वैद्य, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव.

 

वेस्ट इंडीज की प्लेइंग इलेवन

 

हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, शिनेल हेनरी, चेडेन नेशन, एफी फ्लेचर, शमिलिया कॉनेल, रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शकीरा सलमान, करिश्मा रामहरक.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share