महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 रन से हार झेलनी पड़ी. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है. पिछले एडिशन में ये टीम रनरअप रही थी. हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी खुद को संभाल नहीं पाईं और भावुक हो गईं. मैच के बाद अफ्रीकी खिलाड़ियों को फूट- फूट कर रोते देखा गया.
ADVERTISEMENT
डगआउट में भावुक हुईं अफ्रीकी खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के लिए ये हार इसलिए भी चुभने वाली है क्योंकि साल 2024 में कुछ महीनों के भीतर ही देश ने दो टी20 वर्ल्ड कप गंवाए हैं. पुरुषों में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था वहीं महिलाओं में टीम को न्यूजीलैंड ने हराया. हार के बाद मारिजान काप अपने आंसू नहीं रोक पाईं जिसे देखने के बाद सपोर्ट स्टाफ उन्हें चुप कराने के लिए डगआउट में आ गया.
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और 9 विकेट गंवा 20 ओवरों में 126 रन बनाए. कप्तान लौरा वॉलवार्ट ने 27 गेंद पर सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. उन्होंने तैजमिन ब्रिट्स के साथ 51 रन की साझेदारी की. लेकिन जैसे जैसे पारी आगे बढ़ते गई दबाब आता चला गया. अंत में रोजमेरी मायर ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को ध्वस्त कर दिया.
अफ्रीकी टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कुछ समय के भीतर ये गलत साबित हुआ क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ने 158 रन ठोके. महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का ये सबसे बड़ा स्कोर था. टीम ने अंतिम 6 ओवरों में कुल 73 रन ठोके. सूजी बेट्स का ये 334वां इंटरनेशनल मैच था. अंत में टीम ने 32 रन से जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने 38 गेंदों पर 43 और ब्रूक हल्लिडे ने 38 रन ठोके.
मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एमेलिया केर ने कहा कि हमारी टीम ने काफी संघर्ष किया लेकिन मैं सिर्फ जीत में डूबना चाहती हूं. मैं अभी कुछ नहीं कह सकती. वहीं डिवाइन ने भी केर की तारीफ की और कहा कि वो सदी में एक बार आने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने आज रात जो किया है वो कमाल है.
ये भी पढ़ें: