IND vs AUS : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़े मुकाबले के लिए सभी महिला खिलाड़ी मैदान में आ चुकी हैं. महिला टीम इंडिया/ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दनो टीमों की Playing XI भी सामने आ गई है. ऑस्ट्रेलिया की नियमित कप्तान एलिसा हीली इस मैच में अंगूठा टूटा होने के चलते नहीं खेल सकी और उनके आगे खेलने पर भी संकट जारी है. उनकी जगह ताहलिया मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी संभाल रही हैं. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साजना को बाहर करके उनकी जगह पूजा वस्त्राकर को टीम में जगह दी है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में डार्सी ब्राउन और ग्रेस हैरिस को मौका दिया है.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला
यूएई में जारी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के सामने पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद लेकिन महिला टीम इंडिया ने वापसी करते हुए श्रीलंका और पाकिस्तान के सामने दमदार जीत दर्ज की थी. अब महिला टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद को ज़िंदा रखना है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़े मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना होगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक तीन मैचों में तीन जीत से पहले ही सेमीफाइनल में लगभग कदम रख चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सात मैचों में ही टीम इंडिया जीत सकी है. इसके अलावा एक मैच टाई तो एक मैच बेनतीजा रहा है. जबकि पिछली बार टीम इंडिया का जब ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ था तो उसे सात विकेट से हार मिली थी.
टीम इंडिया की Playing XI :- शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- बेथ मूनी (विकेट कीपर), ग्रेस हैरिस, एलीस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट, डार्सी ब्राउन.
ADVERTISEMENT