INDW vs PAKW: क्या टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी हरमनप्रीत कौर? मैच के बाद स्मृति मांधना ने दी अहम जानकारी, बताया किस टीम से लग रहा है डर

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गईं. स्मृति मांधना ने कहा कि मेडिकल टीम उन्हें चेक कर रही है. मांधना ने ये भी कहा कि टीम के दिमाग में नेट रन रेट था.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

harmanpreet kaur and smriti mandhana

Highlights:

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है

टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में भारत की टीम ने 7 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. लेकिन अंतिम समय में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गईं. कप्तान बैटिंग कर रहीं थीं और टीम को जीत की तरफ ढकेल चुकी थीं लेकिन तभी चोट के चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा. पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने आउटसाइड ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली और कौर पूरी तरह से इस गेंद को मिस कर गईं. ऐसे में वापस क्रीज में आने के चक्कर में वो अपनी गर्दन चोटिल कर बैठीं.

इसके बाद हरमनप्रीत को चेक करने के लिए मैदान पर फिजियो आ गए. इस दौरान टीम को जीत के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी. ऐसे में कौर बल्लेबाजी नहीं कर पाईं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारत ने अंत में 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. सजीवन सजना अंत में एक गेंद खेलने आईं और उन्होंने चौका जड़ टीम को जीत दिला दी. इस बीच पोस्ट मैच के बाद टीम की ओपनर स्मृति मांधना आईं. मांधना ने कौर की चोट पर अहम अपडेट दी है.

मांधना ने दी हरमन की अपडेट


मांधना ने कहा कि फिलहाल उनकी चोट को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन्हें देख रही है. उम्मीद है कि वो अच्छी हैं. मांधना ने इसके बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हम काफी शानदार रहे. हम बैट के साथ और अच्छी शुरुआत कर सकते थे. हम इस बात को मानतके हैं. 

नेट रन रेट को लेकर मांधना ने कहा कि हम नेट रन रेट के बारे में सोच रहे थे. लेकिन मैं और शेफाली सही ढंग से गेंद को टाइम नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में हम उस स्थिति में नहीं आना चाहते थे जहां हमें मैच को चेज करना पड़े. हमारे दिमाग में नेट रन रेट है (श्रीलंका को लेकर). इस मैच के बाद हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. हम टूर्नामेंट में इसी तरह आगे बढ़ना चाहते हैं.

मैच की बात करें तो पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीता और पहले बल्ल्बेजी का फैसला लिया. लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा सिर्फ 105 रन ही बना पाई. दूसरी तरफ भारत ने 19.5 ओवरों में ही 108 रन बना जीत हासिल कर ली.  भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अरुणधती रेड्डी ने लिए. वहीं बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 32 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रन ठोके.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share