Women T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता महिला टी20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका का 4 महीने में दूसरी बार दिल टूटा

साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में हारा है. उसे जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए वह नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

न्यूजीलैंड चौथी टीम है जिसने महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता है.

साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में हारा है.

न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. उसने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 32 रन से मात दी. न्यूजीलैंड ने पहली बार यह खिताब जीता है. वहीं साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में हारा है. साथ ही इस देश को चार महीनों में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में निराशा मिली है. जून 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम को मात दी थी. न्यूजीलैंड चौथी टीम है जिसने महिला टी20 वर्ल्ड कप जीता है. उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने छह और इंग्लैंड व वेस्ट इंडीज ने एक-एक बार खिताब जीता है.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए वह नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी. रोजमैरी मेयर और अमीलिया कर ने तीन-तीन विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीकी टीम को रनों के लिए तरसा दिया. इससे पहले न्यूजीलैंड ने अमीलिया कर की 43 और ब्रूक हैलीडे की 38 रन की पारी के दम पर पांच विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. आखिर में यह स्कोर काफी साबित हुआ.

न्यूजीलैंड की बैटिंग में क्या हुआ

 

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने जॉर्जिया प्लिमर (9) को जल्दी ही गंवा दिया. लेकिन सूजी बेट्स और अमीलिया कर ने मोर्चा संभाला. दोनों स्कोर को 50 के पार ले गई. 31 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाने के बाद उन्हें नोनकुलुलेको म्लाबा ने बोल्ड किया. कप्तान सॉफी डिवाइन छह बना सकी. लेकिन अमीलिया और ब्रूक हैलीडे ने 57 रन की साझेदारी की. इससे न्यूजीलैंड अच्छे स्कोर तक पहुंच गया. हैलीडे की पारी में तीन चौके शामिल रहे. अमीलिया ने 38 गेंद खेली और चार चौकों से 43 रन बनाए. वह सात रन से अर्धशतक से चूक गई. आखिरी ओवर्स में मैडी ग्रीन (12) और इसाबेला गेज (3) ने उपयोगी रन जोड़े.

कप्तान के आउट होते ही बिखरी साउथ अफ्रीकी पारी

 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका को कप्तान लॉरा वूलवार्ट और तजमिन ब्रिट्स ने 51 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. इन दोनों ने जबरदस्त शॉट्स लगाते हुए न्यूजीलैंड की योजनाओं को उथलपुथल कर दिया. वूलवार्ट ने इस दौरान आक्रामक रवैया अपनाया. न्यूजीलैंड को पहली कामयाबी फ्रान जोन्स ने दिलाई. उनकी गेंद को उड़ाते ब्रिट्स ने मैडी ग्रीन को कैच दे दिया. वह 17 रन बना सकी. कुछ देर बाद वूलवार्ट भी केर की गेंद को उड़ाते हुए बेट्स को कैच दे बैठी. उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी बेपटरी हो गई. एनेक बॉश (9), मारिजान कैप (8), नडिन डीक्लर्क (6), सुने लुस (8) सस्ते में आउट हो गईं. साउथ अफ्रीका ने 67 रन में आखिरी आठ विकेट गंवाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share