PAK vs NZ: पाकिस्तान ने 5 गेंद में 3 और पारी में टपकाए 7 कैच, फैंस के साथ कोच ने भी माथा पीटा, नहीं रोक पाए हंसी

पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने इस मैच में चार कैच लपके लेकिन दो बार जीवनदान भी दिया. इसका फायदा उठाकर न्यूजीलैंड ने 110 रन का स्कोर खड़ा किया. 

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

पाकिस्तानी फील्डर्स ने आखिरी ओवर में तीन कैच छोड़े.

निदा डार की गेंदों पर सबसे ज्यादा पांच जीवनदान दिए गए.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग की न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पूरी तरह से पोल खुल गई. पाकिस्तान के फील्डर्स ने इस मैच में आसान-आसान से कैच टपकाए. इस दौरान पांच गेंद में तीन और कुल सात बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को जीवनदान दिया गया. इनमें से पांच कैच पूर्व कप्तान निदा डार की गेंदों पर छूटे. यह देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस न केवल दंग रह गए बल्कि बाद में तो वे हंसी ही नहीं रोक पाए. पाकिस्तानी टीम का कोचिंग स्टाफ भी अपने खिलाड़ियों की गलतियों पर मुस्कुराहट नहीं रोक सका. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने इस मैच में चार कैच लपके लेकिन दो बार जीवनदान भी दिया. इसका फायदा उठाकर न्यूजीलैंड ने 110 रन का स्कोर खड़ा किया. 

पाकिस्तान ने सबसे पहले पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड को जीवन दिया. निदा डार की गेंद पर विकेटकीपर मुनीबा अली ने कैच टपका दिया. इससे सूजी बेट्स को जीवनदान मिला. अगले ओवर में ओमैमा सोहैल की गेंद पर नशरा संधू ने कैच टपका दिया. एक बार फिर से बेट्स को जीवनदान मिला. न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान बाद में 28 रन बनाकर आउट हुई.

16वें ओवर में निदा की गेंद पर फिर से कैच टपका दिया गया. अबकी बार सॉफी डिवाइन को 14 के स्कोर पर सिदरा अमीन ने जीवनदान दिया. डिवाइन ने 19 रन की पारी खेली. 18वें ओवर में नशरा की गेंद पर ओमैमा ने ब्रूक हॉलीडे का कैच टपकाया. हॉलीडे ने 22 रन बनाए. उन्हें जब जीवनदान मिला तब वह 18 के स्कोर पर थी.

फातिमा और सिदरा ने सर्वाधिक दो-दो कैच छोड़े

 

न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर में तीन कैच पाकिस्तान ने छोड़े. यह ओवर निदा ने फेंका. पहली गेंद पर फातिमा ने मैडी ग्रीन का कैच नहीं ले पाई. तीसरी गेंद पर फिर से फातिमा गेंद को लपकने में नाकाम रही. अबकी बार ईजी गेज को आउट करने का मौका हाथ से फिसला. पांचवीं गेंद पर सिदरा अमीन कैच नहीं ले सकी. ग्रीन को दूसरी बार जीवनदान मिला. आखिरी गेंद पर हालांकि फातिमा ने ग्रीन को लपक लिया. फातिमा के अलावा सिदरा अमीन ने दो कैच छोड़े. न्यूजीलैंड को इन जीवदान से करीब 10-15 रन का फायदा हुआ. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share