वेस्ट इंडीज ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. उसने टूर्नामेंट के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में इंग्लैंड को छह विकेट से मात दी. इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए नेट सिवर ब्रंट ने 57 रन की नाबाद पारी खेली तो कप्तान हेदर नाइट ने 21 रन बनाए. इसके जवाब में विंडीज टीम ने कप्तान हैली मैथ्यूज (50) और कियाना जोसेफ (52) के दम पर आराम से मुकाबला जीत लिया. वेस्ट इंडीज ने 2018 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
ADVERTISEMENT
इस नतीजे ने सेमीफाइनल की आखिरी दो टीमें भी तय कर दीं. ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ग्रुप बी से वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका ने आगे जगह बनाई. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ग्रुप बी में सबसे आगे थी लेकिन 13 गेंद पहले मिली हार ने उसके समीकरण पूरी तरह से बिगाड़ दिए और बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस मैच से पहले छह साल और 14 मैचों में इंग्लैंड पर वेस्ट इंडीज को जीत नहीं मिली थी. घर से बाहर तो उसे 10 साल बाद इंग्लैंड पर कोई जीत मिली. लेकिन वर्ल्ड कप जैसे मंच पर विंडीज टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए कहानी बदल दी.
इंग्लैंड को नेट सिवर ने संभाला
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन विंडीज गेंदबाजों के सामने उसकी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाईं. डानी वायट ने 12 गेंद में 16 रन जुटाए लेकिन वह मैथ्यूज की शिकार बन गई. डियांड्रा डॉटिन के सटीक थ्रो ने एलिस कैप्सी को केवल एक रन बनाने दिया. माया बूशियर 14 रन बनाकर चलती बनी. 34 पर तीन विकेट गिरने के बाद सिवर और कप्तान नाइट ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की. तेजी से रन जुटा रही नाइट तीन चौकों से 13 गेंद में 21 रन बनाने के बाद रिटायर हर्ट हो गई. इसके बाद फिर से इंग्लिश पारी लड़खड़ा गई. एमी जोन्स (7), चार्ली डीन (5), डेनियली गिब्सन (7) और सॉफी एकलेस्टन (7) में से कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. हालांकि दूसरी तरफ सिवर डटी रही और उन्होंने पांच चौकों से अर्धशतक लगाया.
वेस्ट इंडीज की धाकड़ बैटिंग
मैथ्यूज और जोसेफ की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में वेस्ट इंडीज की पारी का आगाज किया. दोनों ने करारे शॉट्स लगाते हुए पावरप्ले में ही 67 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. 10 ओवर में टीम का स्कोर 89 रन था. जोसफ ने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पहले विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी करने के बाद वह सिवर की गेंद पर आउट हुई. जोसेफ की पारी में छह चौके व दो छक्के शामिल रहे. दो रन बाद कप्तान मैथ्यूज भी फिफ्टी पूरा करने के बाद सारा ग्लेन की गेंद पर लपकी गई. शेमेन कैंपबेल पांच रन बनाकर रन आउट हुई. लेकिन डॉटिन ने 19 गेंद में दो चौके व दो छक्के लगाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. आलिया एलेन ने दो चौके लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी.