INDw vs ENGw : वर्ल्ड कप में अपनी घातक फॉर्म को लेकर हरमनप्रीत ने खोला राज, कहा - न्यूजीलैंड के खिलाफ...

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies Women) के खिलाफ जीत के दौरान टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन से खुश उप कप्तान हरमप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि भारत बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) के लीग मुकाबले में इंग्लैंड (England Women) के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies Women) के खिलाफ जीत के दौरान टीम इंडिया (Team India) के प्रदर्शन से खुश उप कप्तान हरमप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि भारत बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) के लीग मुकाबले में इंग्लैंड (England Women) के खिलाफ इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा. पिछले तीन मैचों में दो जीत के साथ मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) फिर से जीत की पटरी पर वापस आ गई है और वह पिछले मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी जीत के अभियान जारी रखना चाहेगी. दूसरी तरफ इंग्लैंड को पिछले तीनों मैचों में हार मिली है और वह हर हाल में जीत का खाता खोलना चाहेगी. 


इंग्लैंड के खिलाफ जारी रहेगा जीत का क्रम 

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के प्रदर्शन को जारी रखें, अपने कमजोर और मजबूत पक्षों के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. बल्लेबाजी करते हुए हमारे बीच शानदार साझेदारी हुई और साथ ही गेंदबाजी में हमने साझेदारी में जिस तरह प्रदर्शन किया हम उसे इंग्लैंड और आगामी मुकाबलों में जारी रखना चाहते हैं. इसके अलावा कभी-कभी हम लगातार विकेट गंवा रहे हैं अगर हम इस पर काम कर पाए तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा हम चीजों को जिस तरह चाहते हैं वैसी हो रही हैं.’’


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से हुआ फायदा 

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रही 33 साल की हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 गेंद में 109 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत का मानना है कि विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज से भारत को लय हासिल करने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले सबसे शानदार चीज यह थी कि हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 मुकाबला खेलने को मिला क्योंकि इसके कारण हमने लय हासिल की और इन हालात के आदी हुए. इसी कारण से हमें अब अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है.’’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share