नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के मैदान में आईसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women's World Cup) जारी है. जिसमें भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) की महिला टीम के बीच माउंट मोंगानुई (Mount Maunganui) में खेले जाने वाले मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana ) ने बल्ले से कहर बरपा डाला. हालांकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाज पाकिस्तान महिला (Pakistan Women) खिलाड़ियों की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सकी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने उतरी मंधाना ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में अपने करियर के 2500 रन पूरे कर लिए और इस मुकाम पर पहुंचने वाली वह चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई.
ADVERTISEMENT
मंधाना ने बनाए 52 रन
आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि सही नहीं रही और स्मृति मंधाना के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आई शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन चलती बनी. लेकिन ऐसे में स्मृति ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान मंधाना ने 75 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2500 रन भी पूरे कर लिए. ऐसे में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 2500 या उससे अधिक रन बनाने वाली चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी. इस लिस्ट में सबसे अधिक रनों के साथ मिताली राज सबसे आगे हैं. भारत के लिए 2500 से अधिक रन वनडे क्रिकेट में बनाने वाली महिला भारतीय खिलाड़ी :-
7623 रन - मिताली राज
2856 रन - अंजुम चोपड़ा
2664 रन - हरमनप्रीत कौर
2513 रन - स्मृति मंधाना
18 रन के भीतर गिरे 5 विकेट
मैच की बात करें तो 96 रन के स्कोर पर जैसे ही दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. दीप्ति के बाद मंधाना 52 रन बनाकर जबकि उसके बाद बाकी बल्लेबाज मिताली राज (9), हरमनप्रीत कौर (5) और रिचा घोष (1) दहाई का आंकडा भी नहीं पार सके. इस तरह महज 18 रन के अंदर भारत के 5 विकेट गिरे और खबर लिखे जाने तक महिला टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे.
ADVERTISEMENT










