INDW vs PAKW : पूजा-स्नेह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर पाकिस्तान को चटाई धूल, महिला वर्ल्ड कप में भारत का धमाकेदार आगाज

 इस तरह अपने 6वें वर्ल्ड कप में खेलने वाली मिताली की टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया और पाकिस्तान को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अभी तक खेले गए चौथे मैच में भी मात देकर जीत का रिकॉर्ड अब 4-0 कर लिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women's World Cup) में भारत ने पाकिस्तान पर जीत का दबदबा कायम रखा है. स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड 7वें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी से भारत ने मैच में वापसी की और फिर पाकिस्तान टीम को 245 रनों के लक्ष्य के आगे 107 रनों पर समेट कर उनका काम तमाम कर दिया. इस तरह पुच्छल्ले बल्लेबाजों के शानदार खेल और उसके बाद स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड की पाकिस्तान के खिलाफ कहर बरपाती गेंदबाजी से मैच में 107 रनों की बड़ी जीत से धमाकेदार आगाज किया. गायकवाड़ ने अपने स्पेल में 4 विकेट लेकर भारत की झोली में आसान जीत डाल दी. इस तरह अपने 6वें वर्ल्ड कप में खेलने वाली मिताली की टीम इंडिया ने जीत से आगाज किया और पाकिस्तान को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अभी तक खेले गए चौथे मैच में भी मात देकर जीत का रिकॉर्ड अब 4-0 कर लिया है.


गायकवाड़ और राणा की शानदार गेंदबाजी

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में महज 137 रन बनाकर ही ढेर हो गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और भारतीय स्पिनर राजेश्वर गायकवाड़ ने अपनी घूमती हुई गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों के अरमानों पर पानी फेर दिया और 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 30 रन सिर्फ सिदरा अमीन ही बना सकी और उन्हें झूलन गोस्वामी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद लगातार अंतराल पर पाकिस्तान के विकेट गिरते रहें और उनकी टीम बल्लेबाजी के दौरान कभी वापसी नहीं कर सकी. तीन साल बाद क्रिकेट के मैदान में बल्ला लेकर उतरने वाली पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मारूफ भी 15 रन बनाकर चलती बनी. भारत के लिए गायकवाड़ के अलावा तीन विकेट स्नेह राणा और दो विकेट झूलन गोस्वामी ने लिए. 


भारत की खराब रही थी शुरुआत 

टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि सही नहीं रही और स्मृति मंधाना के साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरी शेफाली वर्मा बिना खाता खोले ही शून्य पर पवेलियन चलती बनी. लेकिन ऐसे में स्मृति ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान मंधाना ने 75 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रनों की शानदार पारी खेली. जिससे उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2500 रन भी पूरे कर लिए. ऐसे में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 2500 या उससे अधिक रन बनाने वाली चौथी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.


18 रन के भीतर गिर गए थे 5 विकेट 

वहीं 96 रन के स्कोर पर जैसे दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हुईं उसके ठीक बाद स्मृति मंधाना भी 52 रन बनाकर चलती बनी. दीप्ति स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में चूकी और नशरा संधू ने उन्हें 40 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके 13 गेंद बाद मंधाना ने अनम अमीन को रिटर्न कैच थमाया. बाकी बल्लेबाज कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सके और टीम इंडिया के विकेट गुच्छे में गिरे और महज 18 रन के अंदर 5 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसके चलते भारत का स्कोर 6 विकेट पर 114 रन हो गया था. इसमें मिताली राज (9), हरमनप्रीत कौर (5) और रिचा घोष (1) दहाई का आंकडा भी नहीं पार सकीं.


पूजा और स्नेह की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी बनी पाकिस्तान के हार की वजह 

ऐसे में 114 रन पर 6 विकेट के बाद लग रहा था कि महिला टीम इंडिया किसी तरह 150 का आंकड़ा पार कर ले यही बहुत होगा. लेकिन स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर कुछ और ही सोच कर मैदान में खेल रहीं थी. स्नेह राणा जहां पूजा के सामने संभलकर खेल रहीं थी. वहीं वस्त्राकर ने बल्ला घुमाना शुरू किया और दबाव को कुछ कम किया. इन दोनों ने पाकिस्तान गेंदबाजों पर हमला बोला. जिसका नतीजा यह रहा कि 7वें विकेट के लिए दोनों के बीच 122 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. महिला क्रिकेट में 7वें विकेट या उससे नीचे विकेट के लिए होने वाली ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे अधिक रनों की साझेदारी बनी. 


यहीं से मैच पाकिस्तान की पकड से बाहर होता चला गया और भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 244 रन बना डाले. पूजा वस्त्राकर ने 59 गेंदों में 8 चौके की मदद से 67 रन तो स्नेह राणा ने अंत तक 48 गेंद में 4 चौके मारकर 53 रनों की नाबाद पारी खेली. इस तरह महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब 7वें नंबर और 8वें नंबर की बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share