महिला वर्ल्ड कप: भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज को चटाई धूल, टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार चौथी जीत

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन अब टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Womens World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम ने दमदार शुरुआत की थी लेकिन अब टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. टूर्नामेंट के 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और पूरी टीम बेहद कम रन स्कोरबोर्ड पर बना पाई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 132 रन का टारगेट आसानी से पीछा कर लिया. टीम ने 30.2 ओवरों में ही इस टारगेट को छू लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जीत की हीरो रेचल हेन्स रहीं जिन्होंने 83 रन की पारी खेली. बता दें कि इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत अपने नाम कर ली है.


सिर्फ टेलर का चला बल्ला

वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कुछ ही समय बाद गलत साबित हुआ और पूरी टीम 131 रन पर ही ऑलआउट हो गई. कप्तान स्टेफनी टेलर ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. उनके अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज चल नहीं पाई. वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि, 8 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 32 रन ही बनाए वहीं तीन खिलाड़ी ऐसी थीं जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जिन गेंदबाजों का कहर देखने को मिला उसमें एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर का नाम शामिल हैं जिन्होंने अपने नाम 3-3 विकेट किए.


ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज रेशेल हेन्स की 95 गेंद में नौ चौकों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत 30.2 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (03), कप्तान मेग लेनिंग (00) और एलिस पैरी (10) के विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन हो गया. रेशेल ने हालांकि बेथ मूनी ( नाबाद 28) के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी. वेस्टइंडीज की ओर से चिनेल हेनरी ने 20, हेली मैथ्यूज ने 31 और शेमिला कोनेल ने 32 रन देकर एक विकेट चटकाया.


दूसरी बार पेनी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में 22 रन देकर 3 विकेट लेने वाली एलिस पेरी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में भी एलिस पेरी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था. उस मैच में उन्होंने 68 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था. बता दें कि वेस्टइंडीज के लिए फिलहाल सबकुछ बुरा चल रहा है. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया था लेकिन भारत के खिलाफ 155 रन से हार और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से मिली हार के बाद टीम पर अब काफी दबाव आ चुका है. टीम ने 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पॉइंट्स टेबल में टीम के 4 अंक हैं. टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम आस्ट्रेलिया चार मैच में चार जीत से आठ अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share