Women's World Cup: हैट्रिक हार और फिर 4 जीत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी इंग्लैंड, बांग्लादेश को रौंदा

इंग्लैंड (England) ने रविवार को वेलिंग्टन में अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर 100 रनों की जीत के साथ महिला विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup semifinal) में एंट्री कर ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड (England) ने रविवार को वेलिंग्टन में अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) पर 100 रनों की जीत के साथ महिला विश्व कप सेमीफाइनल (World Cup semifinal) में एंट्री कर ली है. इंग्लैंड के लिए ये टूर्नामेंट बेहद खास रहा क्योंकि एक वक्त ये टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली थी. टीम ने वर्ल्ड कप आगाज हैट्रिक हार से किया था लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार 4 मैच जीते जिसके बाद अब ये सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने क्वालीफायर्स में वेस्टइंडीज को पछाड़ कर टेबल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ जगह बना ली है. ऐसे में चौथी टीम कौन सी होगी ये भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा.


सोफिया ने संभाली पारी

भारत 2017 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था. ऐसे में टीम को आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा नहीं तो वेस्टइंडीज की टीम यहां सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड ने अपनी पारी के पहले हाफ में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. टीम के एक वक्त पर 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 96 रन थए लेकिन फिर सोफिया डंकले ने कमाल किया और 67 रनों की पारी खेलकर टीम को स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 234 रन तक पहुंचा दिया. प्लेयर ऑफ द मैच रहीं डंकले ने 72 गेंदों का सामना किया. इसमें उन्होंने 8 चौके जड़े. इस तरह उन्होंने एमी जोन्स के साथ 72 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी पांचवे विकेट के लिए थी. इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने कैथरीन ब्रंट के साथ भी 43 रनों की साझेदारी की. ब्रंट ने 24 रन बनाए.


100 रन से हारी बांग्लादेश

बांग्लादेश की बात करें तो टीम को इंग्लैंड जैसी तेज गेंदबाजी आक्रमण के विरुद्ध खेलने में परेशानी हो रही थी. टीम ने यहां 2.79 के एवरेज के साथ रन बनाए. इस तरह टीम सिर्फ 134 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से सलमा खातुन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उन्होंने हीथर नाइट और नैट सिवर को आउट किया और कुल 46 रन दिए. बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही लक्ष्य से बेहद दूर नजर आ रही थी. टीम के लिए ओपनिंग करने आई शामिमा सुल्ताना और शर्मिन अख्तर ओपनिंग विकेट के लिए 42 रन जोड़े लेकिन हर मौके पर विकेट गंवानी वाली बांग्लादेश की टीम को यहां अंत में हार नसीब हुई. इंग्लैंड की तरफ से सोफी एकेल्सटोन ने 3 और शेरलेट डीन ने 3 विकेट अपने नाम किए. 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share