ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Icc Womens World Cup) के फाइनल में जगह बना ली है. टीम ने यहां वेस्टइंडीज (West Indies) को 157 रन से मात दे दी है. एलिसा हिली (Alyssa Healy) के धांसू 129 रनों के शतकीय पारी और रेचल हेन्स (Rachael Haynes) के 85 रन की बदौलत टीम ने ओपनिंग विकेट के लिए 216 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. बारिश के कारण मैच को 45 ओवर का कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. ऐसे में टीम अब 7वीं बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. वेस्टइंडीज की पूरी टीम सिर्फ 148 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां शुरुआत से ही टूर्नामेंट में धमाल मचा रही है जहां उसे अब तक एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. टीम ने अब तक सभी 8 मैच जीते हैं. वेस्टइंडीज की टीम भारत के भरोसे यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थी लेकिन अब टीम नॉकआउट हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर ये साबित कर दिया कि इस बार की खिताब की वो सबसे बड़ी दावेदार हैं.
बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने यहां 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. एक सेमीफाइनल में अब तक किसी भी महिला टीम ने इतना बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग की जिम्मेदारी यहां रेचल हेन्स और एलिसा हीली को दी गई थी जहां दोनों ही बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के 216 रन बना डाले, जिसके बाद जाकर टीम का पहला विकेट गिरा. रेचल हेन्स ने जहां 85 रनों की पारी खेली वहीं एलिसा हीली ने दमदार शतक लगाते हुए 107 गेंदों में 129 रन बना डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 1 छक्का निकला. दूसरी तरफ हेन्स ने 100 गेंदोंमें 85 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके अपने नाम किए. इसके बाद क्रीज पर एशले गार्डनर, मेग लैनिंग और बेथ मूनी ने भी अपना योगदान दिया और टीम ने 45 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन बना डाले.
वेस्टइंडीज के लिए हेनरी ने दो और कॉनेल ने एक विकेट लिया. इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. कप्तान टेलर सहित तीन गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 के करीब रही.
कैरिबियाई बल्लेबाजों का औसत प्रदर्शन
306 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम शुरुआत में ही दबाव में आ गई जब 12 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा. 126 रन पर आधी टीम यहां पवेलियन लौट चुकी थी. टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान स्टेफनी टेलर का बल्ला चला जिन्होंने 48 रन बनाए. ओपनर डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज ने भी 34-34 रन की पारी खेली. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाई और पूरी टीम 148 रनों पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जॉनसन ने दो विकेट लिए. वहीं ब्राउन को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया टीम अपने सातवें महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची-:
1982- जीत- इंग्लैंड के खिलाफ
1988- जीत- इंग्लैंड के खिलाफ
1997- जीत- न्यूजीलैंड के खिलाफ
2000- हार- न्यूजीलैंड के खिलाफ
2005- जीत- भारत के खिलाफ
2013- जीत- वेस्टइंडीज के खिलाफ
2022?
ADVERTISEMENT