नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) में शुरु होने वाला महिला विश्व कप (ICC Women's World Cup) भले चार मार्च से शुरु हो रहा हो लेकिन भारतीय प्रशंसकों को छह मार्च का इंतिजार है जब भारत का सामना पाकिस्तान (India vs Pakistan) से होगा. दोनों देशों की महिलाएं एक दूसरे से लोहा लेने के लिए तैयार हैं और विश्व के 12वें संस्करण के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. दोनो देशों के बीच अब तक कुल 10 मैच हुए हैं जिसमें भारत का पलड़ा हर बार भारी रहा है. पाकिस्तान की टीम एक बार भी भारत को हरा नहीं पाई है, आइए जानते हैं कि कैसे भारत 10 के 10 बार मैच जीतने में कामयाब रहा है.
ADVERTISEMENT
पहले 5 मुकाबलों में भारत ऐसे बना चैंपियन
भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत 2005 में कराची में हुई जिस्में भारत 193 रनों से विजयी रहा. जया शर्मा की नाबाद 138 रनों की शानदार पारी के चलते टीम ने दो विकेट खोकर 289 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 96 पर ही ढेर हो गई. दूसरी बार भी कराची में भिड़ंत हुई जहां पाकिस्तानी बल्लेबाजों भारतीय गेंदबाजों खासकर देविका पालशिकर जिन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए उनका सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम 94 पर सिमट गई. भारतीय टीम ने कप्तान मिताली राज की 38 और रुमेली धर की 54 रनों की नाबाद पारियों के चलते 10 विकेट से मैच जीत गई. तीसरी बार दोनों देश जयपुर में आमने-सामने आए जहां भारतीय टीम 80 रनों से विजयी रही. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 239 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी, दोनों टीमें चौथी बार फिर जयपुर में भिड़ीं और नतीजा भारत के पक्ष में रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट खोकर 244 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी और मुकबला 103 रन से हार गई.
5वें और 6वें मुकाबले में ऐसा था हाल
पांचवा मुकाबला कुरुनेगल में हुआ. भारत ने सात विकेट खोकर 275 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर गई और 9 विकेट खोकर 93 रन ही बनाकर मैच 182 रनों से हार गई. छठी बार दोंनों टीमें 2008 में डांबुला में भिड़ीं. भारत ने जया शर्मा के 74 और कप्तान मिताली राज के 62 रनों की पारियों की मदद से तीन विकेट खोकर 283 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम स्नेहल प्रदान और नीतु डेविड की गेंदबाजी के सामने टिक ना पाई और 76 रनों पर सिमट गई. दोनों गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए और भारत 207 रनों से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा.
2013 में मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा शतक
बोराल में 2009 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई. पाकिस्तान की टीम 57 रनों पर ढेर हो गई और भारत 10 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. 2013 में हुए विश्व कप में भारत और पाकिस्तान कटक में भिड़े. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने सात विकेट खोकर 192 रन बनाए. निदा दार और नैन अदीबी ने सबसे ज्यादा 68 और 58 रन बनाए. भारतीय टीम कप्तान मिताली राज की नाबाद 103 रनों की पारी के चलते छह विकेट से मैच जीतने में सफल रहा.
पिछली बार भी जीती थी टीम इंडिया
9वीं बार दोनों टीमें 2017 में कोलंबो में भिड़ीं. भारत के लिए एकता बिश्ट ने पांच विकेट चटकाए जिसके चलते पाकिस्तान की टीम 67 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
2017 के महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 10वीं बार आमने-सामने आए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम एकता की गेंदबाजी का फिर शिकार हुईं जिन्होंने एक बार फिर पांच विकेट चटकाए और 74 रनों पर सिमट मैच 95 रनों से हार गई.
ADVERTISEMENT










