ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे. उन्हें ट्रेनिंग के दौरान हल्के काफ स्ट्रेन का सामना करना पड़ा. इसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच से बाहर हो गई. एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा कप्तानी करेंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम की उपकप्तानी उनके पास ही है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच 22 अक्तूबर को इंदौर में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
सरफराज खान समेत इन 5 खिलाड़ियों को इंडिया ए में भी क्यों नहीं मिल रही जगह
ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जा चुकी है. उसके पास अब दो ही मैच लीग स्टेज में बचे हैं. इनमें इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका से मुकाबला शामिल है. बताया गया है कि आखिरी लीग मैच से पहले हीली की जांच होती रहेगी. माना जा रहा है कि हीली सीधे सेमीफाइनल में ही खेल सकती है. वह अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार दो शतक बना चुकी है. उन्होंने भारत के खिलाफ 142 और बांग्लादेश के सामने नाबाद 113 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन करेगी कीपिंग और ओपनिंग
हीली के बाहर रहने पर बेथ मूनी विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगी. वहीं प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह जॉर्जिया वॉल से भरी जा सकती है. वॉल ने 20 अक्तूबर को नेट्स में काफी बैटिंग की. वह फीबी लिचफील्ड के साथ ओपनिंग कर सकती हैं. वॉल ने पिछले साल दिसंबर में हीली के चोटिल होने पर ही वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक पांच मैच खेले हैं जिनमें एक शतक व एक अर्धशतक बनाया.
ऑस्ट्रेलियाई महिला वर्ल्ड कप 2025 में पांच मैच खेल चुकी है और इनमें से चार में उसे जीत मिली. वह पहली टीम थी जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. उसने सात बार खिताब जीता है.
हीली पिछले साल से चोटों से परेशान
हीली पिछले कुछ समय से लगातार फिटनेस के मोर्चे पर संघर्ष कर रही है. 2024 टी20 वर्ल्ड के दौरान वह चोटिल रही. तब वह भारत के खिलाफ ग्रुप मैच और साउथ अफ्रीका के सामने सेमीफाइनल नहीं खेली थी. इसके बाद घुटने और पैर में चोट के चलते वह वीमेंस बिग बैश लीग, भारत के सामने वनडे सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं खेल सकी.
पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखिए स्क्वॉड
ADVERTISEMENT