भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले वीमंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम खिताब बचाने मैदान पर उतरेगी. वहीं चोट की वजह से लंबे समय तक मैदान से दूर रही गेंदबाज सोफी मोलिनक्स को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है, जबकि लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम भी चोट से उबर चुकी हैं. चोट के चलते वेयरहैम को द हंड्रेड टूर्नामेंट से पहले ही बाहर होना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
सिर्फ 100 रुपए में अब देख पाएंगे वर्ल्ड कप के मैच, ICC ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए शुरू की टिकटों की बिक्री
ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. बाएं हाथ की स्पिनर मोलिनक्स पिछले साल के आखिर में घुटने की सर्जरी के बाद से मैदान से बाहर हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक पूरी तरह से मंजूरी नहीं मिली है और टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकती हैं. ऑस्ट्रेलियाई फिजियो केट बीरवर्थ ने कहा-
सोफी मोलिनक्स घुटने की चोट से उबरकर अच्छी तरह से वापसी कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि वह विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगी.
उन्होंने आगे कहा-
जॉर्जिया वेयरहैम भी हंड्रेड के दौरान लगी एडक्टर चोट के बाद पूरी तरह से ट्रेनिंग पर लौट आई हैं.
पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल
हाल में पिछले साल एशेज के दौरान लगी पैर की चोट से उबरकर वापसी करने वाली एलिसा हीली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने पिछले महीने भारत ए के खिलाफ 85 गेंदों पर नाबाद 137 रन बनाए थे. जॉर्जिया वोल मोलिनक्स, वेयरहैम, फोबे लिचफील्ड और किम गार्थ उन पांच खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अनकैप्ड जोड़ी निकोल फाल्टम और चार्ली नॉट को शामिल किया जाएगा, जिसके बाद ये दोनों WNCL सीजन की शुरुआत के लिए स्वदेश लौट जाएंगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज एक अक्टूबर को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी.
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप स्क्वॉड-
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.
3 साल पहले खेला था भारत के लिए आखिरी मैच, RCB की चैंपियन टीम का था हिस्सा, अब काउंटी खेलने इंग्लैंड जाएगा स्टार बैटर
ADVERTISEMENT