IND vs AUS: 'भारत हराने को बेताब है और हम...', ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में टक्कर से पहले टीम इंडिया को माना खतरा

IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हालिया समय में कई बार ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देते दिखी है. उसके पास हाल ही में वनडे सीरीज जीतने का मौका भी था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ind W vs AUS W

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 की टक्कर विशाखापट्टनम में है.

ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है.

भारतीय टीम अभी तक महिला वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में है. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि भारतीय टीम उन्हें हराने के लिए बेताब होगी. लेकिन उनकी टीम भी दबदबा कायम रखने को लेकर निश्चित है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हालिया समय में काफी करीबी मुकाबले हुए हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के करीब थी लेकिन मौका चूक गई.

'समंदर में फेंक रहा हूं या तो डूबो या तैरो', गंभीर ने गिल से क्यों कहा ऐसा ?

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला ऐसे समय पर हो रहा है जब उसे अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार मिली थी. ऐसे में टीम इंडिया कोशिश करेगी कि ऑस्ट्रेलिया को हराकर अभियान को ट्रेक पर लाया जाए. हीली ने मुकाबले से पहले जियोस्टार से बात करते हुए कहा, 'भारत और ऑस्ट्रेलिया हालिया समय में आपस में काफी खेले हैं. इसलिए प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. हमें पता है कि भारत बहुत चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया जाए और हम भी दबदबा कायम रखने को उतने ही तैयार हैं. पिछले कुछ सालों में यह मुकाबला काफी तगड़ा हो गया.'

IND W vs AUS W वनडे रिकॉर्ड कैसा है

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी वनडे में 59 मुकाबले हुए हैं. इनमें से 48 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती है जबकि 11 में भारत ने जीत का स्वाद चखा. 

हीली ने क्यों कहा भारत है वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत पर दबदबा है और वह जीत के दावेदार भी हैं. लेकिन हीली इससे अलग राय रखती है. उनका कहना है, 'मेरे लिए यह खबर है कि लोग इस टूर्नामेंट में हमें फेवरेट मानते हैं. मुझे लगता है कि वास्तव में तो भारत को जीतने का दावेदार माना जाए. वे अपनी कंडीशन में काफी अच्छी स्थिति में हैं और हमें चुनौती देने के लिए तैयार हैं.'

एलिसा हीली ने कहा- हम भारत में कभी वर्ल्ड कप नहीं हारे

 

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भरोसा जताया कि उनकी टीम खिताब बरकरार रख पाएगी. उन्होंने कहा, 'मुझे यहां आने से पहले बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कभी भी वर्ल्ड कप नहीं गंवाया. इसलिए कोई दबाव नहीं है. मेरे पास 2013 वर्ल्ड कप की कमाल की यादें हैं. तब मैं टीम के लिए ड्रिंक्स लेकर जाती थी. उम्मीद है कि हम उस सफलता को इस साल फिर दोहराएंगे.'

 

यशस्वी जायसवाल के रन आउट में शुभमन गिल को संजय बांगर ने बताया कसूरवार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share