बेथ मूनी और अलाना किंग ने बुधवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 गेंदों पर 106 रन जोड़कर इतिहास रच दिया है. मूनी और किंग के बीच 9वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई और इसी के साथ वह महिला वनडे में 9वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ने वाली दुनिया की पहली जोड़ी बन गईं.
ADVERTISEMENT
विराट- रोहित पहुंचेंगे दिल्ली, इस दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी टीम इंडिया
वीमेंस वनडे क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड किसके नाम था?
वीमेंस वनडे मैचों में 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड एश्ले गार्डनर और किम गार्थ के नाम था. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच में गार्डनर और गार्थ ने 77 रन जोड़े थे.
वीमेंस वर्ल्ड कप में 9वें विकेट के लिए पिछली सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड किसने बनाया था?
वीमेंस वर्ल्ड कप के किसी मैच में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का पिछला रिकॉर्ड किम प्राइस और युलैंडी वैन डेर मेरवे के नाम था. साल 2000 में प्राइस और मेरवे ने क्राइस्टचर्च में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत के खिलाफ नौवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया ने कितने रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे?
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. एक समय पाकिस्तान का यह फैसला सही भी नजर आया. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को सात बड़े झटके 22 ओवर में 76 रन के अंदर दे दिए थे. ऑस्ट्रेलिया का 100 रन तक पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा था, मगर इसके बाद मूनी और किंग ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी और आखिरी तक क्रीज पर टिकी रही.
बेथ मूनी ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए?
मूनी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुई, मगर उनकी वजह से ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर खेल पाई, बल्कि ऑलआउट का दाग लगने से भी बच गई. मूनी ने 114 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए.
अलाना किंग ने पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए?
अलाना किंग ने 49 गेंदों में नॉटआउट 51 रन बनाए. उन्होंनं अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9वें विकेट के लिए 221 रन बनाए.
एक्सीडेंट ने ओलिंपिक का सपना तोड़ा, अब क्रिकेट वर्ल्ड कप में मचा रही हैं धूम
ADVERTISEMENT