SL vs BAN: 7 गेंद में गिरे 5 विकेट, बांग्लादेश हारा जीती हुई बाजी, नहीं बना सका 2 ओवर में 12 रन, श्रीलंका की हैरतअंगेज जीत

SL vs BAN: श्रीलंका से सात रन से हारकर बांग्लादेश आधिकारिक रूप से आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. उसे इस टूर्नामेंट में अभी तक एक ही जीत मिली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

sri lanka women

Story Highlights:

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 रन में छह विकेट गंवाए.

श्रीलंका की तरफ से हसिनी परेरा ने अर्धशतक लगाया.

श्रीलंका ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में बांग्लादेश को सात रन से हरा दिया. उसने सात गेंद में पांच विकेट चटकाए और हाथ से लगभग निकल चुकी बाजी जीत ली. इस नतीजे के साथ बांग्लादेश आधिकारिक रूप से महिला वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया. उसे जीत के लिए 203 रन का टारगेट मिला था. 48 ओवर में उसने चार विकेट पर 194 रन बनाए. अब दो ओवर में केवल 12 रन चाहिए थे तब श्रीलंका ने वापसी की. उसने आखिरी दो ओवर में केवल चार रन दिए. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए. उसकी तरफ से हसिनी परेरा ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड से हार के बाद भारत कैसे कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई?

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने फरगाना हक (7) और रुबिया हैदर (0) को 24 रन के कुल स्कोर पर गंवा दिया. सोभना मोस्तरी (8) भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद शर्मिन और सुल्ताना ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शानदार खेल दिखाते हुए चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. इससे बांग्लादेश मजबूत स्थिति में आ गया. चार चौकों व एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद शर्मिन रिटायर्ड हर्ट हो गई. क्रैंप्स की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा.

49वें ओवर ने पलटा मैच

 

कप्तान एक छोर पर मौजूद थी. उन्होंने शोरना अख्तर (19) के साथ 50 रन की साझेदारी करते हुए बांग्लादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. अटापट्टू ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा. मगर सुल्ताना ने सिंगल्स पर ध्यान देते हु टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया. जब 12 गेंद में 12 रन चाहिए थे तब सुगंधिका कुमारी ने बढ़िया ओवर फेंकते हुए केवल तीन रन दिए और ऋतु मोनी (7) को बोल्ड कर दिया. अब आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे.

आखिरी ओवर में क्यों बांग्लादेश नहीं बना सका रन

 

आखिरी ओवर श्रीलंकाई कप्तान ने फेंका. पहली गेंद पर  उन्होंने राबिया को एलबीडब्ल्यू किया तो अगली पर नाहिदा अख्तर रन आउट हो गई. तीसरी गेंद पर बांग्लादेश की कप्तान भी चलती बनी. अब शर्मिन को फिर से बैटिंग के लिए आना पड़ा. लेकिन उनके पास स्ट्राइक नहीं थी. चौथी गेंद पर अटापट्टू ने मारुफा अख्तर को एलबीडब्ल्यू किया. आखिरी दो गेंद में एक रन सका और श्रीलंका सात रन से जीत गया.

श्रीलंका की बैटिंग में क्या हुआ

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने मैच की पहली गेंद पर ही विश्मी गुणारत्ने को मारुफा अख्तर के हाथों गंवा दिया. लेकिन कप्तान अटापट्टू और परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम को संभाला. अटापट्टू छह चौके व दो छक्के लगाकर अच्छे रंग में थी लेकिन राबिया खान ने उन्हें आउट कर श्रीलंका को जोर का झटका दिया. हर्षिता समरविक्रमा (4) और कविशा दिलहारी (4) सस्ते में निपट गई.

इससे श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 100 रन हो गया. लेकिन परेरा को निलाक्षिका सिल्वा के रूप में बढ़िया साझेदारी मिली. इन दोनों ने 74 रन जोड़ते हुए टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया. यहां से श्रीलंकाई बैटिंग पतन शुरू हुआ. आखिरी छह विकेट 28 रन में गिर गए और 202 रन का स्कोर ही बन सका. शोरना अख्तर 27 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रही. राबिया को दो सफलता मिली.

भारत के लिए खेलने वाले पहले कश्मीरी क्रिकेटर का संन्यास, खेले 2 इंटरनेशनल मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share