इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है. नैट सिवर ब्रंट को कप्तानी मिली है. टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को रखा गया है. वहीं स्पिन पर फोकस किया गया है क्योंकि भारत की पिचें ज्यादातर स्पिनर्स को फायदा पहुंचाती हैं.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा, टीम इंडिया को खेलने से नहीं रोकेगी सरकार, खेल मंत्रालय ने किया साफ
टीम में सीनियर खिलाड़ी जैसे केट क्रॉस और मैया बाउचर को ड्रॉप कर दिया गया है. ऐसे में नेट सिवर ब्रंट, हीथर नाइट और डानी वायट हॉज पर ही जिम्मेदारी होगी. साराह ग्लेन और सोफी एक्लेस्टन को स्पिन डिपार्टमेंट की कमान दी गई है.
कोच ने क्या कहा
हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स ने कहा कि, विश्व कप में अपने देश के लिए खेलने के लिए चुना जाना खेल में सबसे बड़ा सम्मान है, और मुझे सभी चुने गए खिलाड़ियों के लिए बहुत खुशी है. सभी बड़े टूर्नामेंट्स की तरह, यह एक बड़ी चुनौती होगी, लेकिन हम भारत में जितना हो सके उतना आगे जाना चाहते हैं. मुझे विश्वास है कि अगर हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें, तो हम किसी भी टीम से मुकाबला कर सकते हैं."
कुछ खिलाड़ियों के चयन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "हालात को देखते हुए हमने एक अतिरिक्त स्पिनर चुना है, और हमें इस डिपार्टमेंट में गहराई की उम्मीद है. सारा ग्लेन का वापस आना शानदार है. इसका मतलब है कि केट क्रॉस, माया बाउचर और ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स के लिए जगह नहीं बन पाई, जो उनके लिए निराशाजनक होगा. यह भी बहुत अच्छा है कि डैनी फिर से टीम में हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह हमारी बल्लेबाजी में और गहराई लाएंगी, साथ ही हीथर भी, जिन्हें चुनकर हम बहुत खुश हैं. वह हमारे लिए बहुत बड़ी ताकत होंगी."
एडवर्ड्स ने आगे कहा कि, "भारत में क्रिकेट खेलना एक शानदार अनुभव है, और हमारी टीम के पास कुछ खास करने का बड़ा मौका है. वनडे विश्व कप हमारा टारगेट है. यह हर चार साल में आता है, और हम वहां जाकर अपनी तैयारी शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हैं."
इंग्लैंड की 2025 विश्व कप टीम
नेट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लोट, टैमी ब्यूमॉन्ट, लॉरेन बेल, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, एमा लैम्ब, लिन्से स्मिथ, और डैनी वायट-हॉज.
ADVERTISEMENT