बड़ी खबर: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा, टीम इंडिया को खेलने से नहीं रोकेगी सरकार, खेल मंत्रालय ने किया साफ

बड़ी खबर: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच होगा, टीम इंडिया को खेलने से नहीं रोकेगी सरकार, खेल मंत्रालय ने किया साफ
एक दूसरे संग हाथ मिलाते भारत- पाकिस्तान के खिलाड़ी

Story Highlights:

भारत एशिया कप खेलेगा

भारत पाकिस्तान के साथ भी मुकाबला खेलेगा

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया हर हाल में एशिया कप खेलेगी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के लिए भी हरी झंडी दिखा दी गई है. हालांकि यहां मंत्रालय ने ये साफ किया कि पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी.

भारत में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को आसान बनाने के लिए, खिलाड़ियों, कोच, तकनीकी स्टाफ और खेल संगठनों के अधिकारियों के लिए वीजा प्रोसेस आसान होगी. खेल संगठनों के अधिकारियों को उनके कार्यकाल के दौरान, अधिकतम पांच साल तक, बार-बार आने वाला वीजा मिलेगा. इससे उनकी भारत यात्रा आसान होगी. ऐसे अधिकारियों को भारत में सम्मान और सुविधाएं भी दी जाएंगी.

बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और ये यूएई में खेला जाएगा. ऐसे में सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को होगा जो भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं फाइनल 29 सितंबर को होगा. टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 फॉर्मेट के तहत ही रखा गया है.

'मेरा नसीब है', एशिया कप के लिए ना चुने जाने पर कैसा श्रेयस अय्यर का रिएक्‍शन? भारतीय बल्‍लेबाज के पिता ने किया खुलासा