IND vs AUS: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इंडिया ने देर रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए गत विजेता ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी और वीमंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत में जेमिमा रोड्रिग्स ने नॉट आउट 127 रनों की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 339 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रनों की अहम पारी खेली.
ADVERTISEMENT
भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ रोका, गुरूर तोड़ा, फाइनल में बनाई जगह
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर मैंस भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक पावरफुल मैसेज भेजा. उन्होंने भारत की जीत के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि जब तक यह खत्म नहीं हो जाता, तब तक यह खत्म नहीं होता. क्या शानदार प्रदर्शन किया गर्ल्स. गंभीर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. बारिश के कारण पहला मैच रद्द होने के बाद दूसरा मैच शुक्रवार 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.
भारत की रिकॉर्ड जीत
यह पहली बार था, जब मैंस और वीमंस किसी वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में 300 से ज़्यादा का लक्ष्य हासिल किया गया. इससे पहले सबसे बड़ा लक्ष्य 2015 के मैंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हासिल किया गया था, जब न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में साउथ अफ्रीका को 298 रनों का पीछा करते हुए हराया था. यह वीमंस वर्ल्ड कप में भारत का पहला 200+ का लक्ष्य हासिल करने वाला लक्ष्य था.
सबसे बड़ा सफल रन चेज
भारत ने वीमंस वनडे इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन-चेज भी दर्ज किया. इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 331 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका के पिछले रिकॉर्ड (2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 302) को तोड़ दिया था.
दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
वीमंस वनडे में भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 265 रन था. भारत ने महिला वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज किया, जो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 369 रनों से बेहतर था.
330 रन बनाकर भी हारे, क्योंकि...भारत से हार के बाद एलिसा हीली का बड़ा बयान
ADVERTISEMENT












