330 रन बनाकर भी हारे, क्योंकि...कप्तान एलिसा हीली का बड़ा बयान, बोलीं- 'पहली बार लगा कि हमने खुद अपनी हार लिखी'

330 रन बनाकर भी हारे, क्योंकि...कप्तान एलिसा हीली का बड़ा बयान, बोलीं- 'पहली बार लगा कि हमने खुद अपनी हार लिखी'
मैच में हार के बाद कप्तान एलिसा हीली

Story Highlights:

एलिसा हीली का हार के बाद दर्द आया बाहर

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मिली बुरी हार

सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को जब महिला टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में हराया तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड 339 रन के चेज को हासिल करके ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया. इसके बाद उनकी कप्तान एलिसा हीली पूरी तरह हिल गयीं और कहा कि हमने खुद ही अपनी हार लिखी.

हम बल्लेबाजी में अच्छे से फिनिश नहीं कर सके. गेंदबाजी भी खास नहीं चली. मैदान पर कई कैच छूट गए. फिर भी हम आखिरी तक डटे रहे. इस हार से हमें सीखने को मिला. मुझे लगा हमने आधा काम कर लिया था. आखिरी दस ओवरों में हम थोड़े पीछे रह गए. अगर हम गेंद अच्छे से डालते और कैच पकड़ लेते तो मैच हमारे हाथ में होता. हम ऐसा कर नहीं पाए. जो हुआ, सो हुआ.

भारत ने नहीं हारी हिम्मत

हीली ने टीम इंडिया की भी तारीफ की और कहा कि, भारत ने बहुत अच्छा खेला. पूरे इनिंग्स में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आखिर में उन्होंने जीत हासिल कर ली.

फीबी लिचफील्ड के शतक पर भारत ने फेरा पानी

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिये फीबी लिचफील्ड ने 93 गेंद में 17 चौके और तीन छक्के से 119 रन की पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 338 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए पहले हरमनप्रीत कौर ने 89 रन की पारी खेली जबकि उनके अलावा जेमिमा ने 134 गेंद में 144 चौके से 127 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में ही पांच विकेट पर वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज को हासिल कर लिया. अब महिला टीम इंडिया का सामना फाइनल मुकाबले में दो नवंबर को साउथ अफ़्रीका से होगा.

ये भी पढ़ें :-