आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 मेजबान महिला टीम इंडिया के लिए काफी बुरा जा रहा है. श्रीलंका और पाकिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के बाद जैसे ही थोड़ी मजबूत टीमें सामने आयीं तो महिला टीम इंडिया जीत के रास्ते से भटक गई. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड के सामने जब जीते हुए मैच में हार मिली तो कप्तान हरमनप्रीत का दिल टूट गया और उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि क्यों हम फिनिश लाइन पार नहीं कर पा रहे. स्मृति का विकेट इस मैच में टर्निंग पॉइंट रहा.
ADVERTISEMENT
हरमनप्रीत कौर का दर्द आया बाहर
इंग्लैंड ने महिला टीम इंडिया को चेज करने के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में महिला टीम इंडिया के लिए स्मृति (88), हरमनप्रीत (70) ने 42 पर दो विकेट गिरने के बाद शतकीय साझेदारी निभाई. लेकिन फिर भी चार रन से अंत में हार मिली तो हरमनप्रीत कौर ने कहा,
स्मृति का आउट होना इस मैच में हमारे लिए टर्निंग पॉइंट रहा. इसके बाद भी हमारे पास बैटर थे लेकिन पता नहीं कि बाद में क्या हुआ. इंग्लैंड ने जीत की उम्मीद अंत तक नहीं छोड़ी. मुझे काफी बुरा महसूस हो रहा है और ये दिल तोड़ने वाला मैच था. सब कुछ हमारे अनुसार था लेकिन अंत में पांच से छह ओवर में खेल हमारे हाथ से फिसल गया. हम पिछले कुछ मैचों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन जीत वाली फिनिश लाइन को पार नहीं कर पा रहे हैं. ये चीज काफी दुखदायी है. अब अगला मैच काफी महत्वपूर्ण है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ कब है मैच ?
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया अब पांच में तीन मैच हार चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया को अब अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है तो उसे आगामी मैच में न्यूजीलैंड के सामने हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अन्यथा हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2025 जीतने का सपना धरा रह जाएगा. महिला टीम इंडिया को अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ बाकी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. अभी टीम इंडिया पांच में दो जीत से चौथे स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल मे जा चुकी हैं. एक स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग बची है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को है.
ये भी पढ़ें :-
रोहित-विराट के ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा - 35 से अधिक की उम्र जब...
रोमांचक मैच में 4 रन से हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
ADVERTISEMENT