IND vs ENG : रोमांचक मैच में 4 रन से हारी महिला टीम इंडिया, इंग्लैंड ने जीत से सेमीफाइनल में बनाई जगह

IND vs ENG : रोमांचक मैच में 4 रन से हारी महिला टीम इंडिया, इंग्लैंड ने जीत से सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत के खिलाफ मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs ENG : महिला टीम इंडिया को मिली लगातार तीसरी हार

IND vs ENG : इंग्लैंड ने 289 के चेज में चार रन से हराया

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मजेबान महिला टीम इंडिया ने पाकिस्तान और श्रीलंका के सामने जीत से आगाज किया. लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के सामने लगातार तीसरी हार मिली. जिसके चलते महिला टीम इंडिया के वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जाने की राह कठिन हो चली है. वहीं इंग्लैंड ने हीथर नाइट (109) के शतक से 288 रन बनाने के बाद महिला टीम इंडिया को 284 रन पर रोक चार रन से करीबी मैच अपने नाम किया. जिससे इंग्लैंड की टीम ने पांचवें मैच में चौथी जीत से सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया. इस तरह इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जहां सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में कोई एक टीम अब सेमीफाइनल जा सकती है.

स्मृति और हरमन ने कितने रन बनाए ?

महिला टीम इंडिया जब 290 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो प्रतीक रावल 14 गेंद में छह रन बनाकर चलती बनी. जबकि स्मृति मांधना ने एक छोर संभाला तो हरलीन देओल ने 31 गेंद में 24 रन की पारी खेली. जिससे भारत के 42 रन पर ही दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 125 विकेट की साझेदारी निभाई. जिससे महिला टीम इंडिया ने वापसी की और तभी कप्तान हरमनप्रीत 70 गेंद में 10 चौके से 70 रन बनाए और चलती बनीं.

महिला टीम इंडिया की हार का टर्निंग पॉइंट

52 गेंद में जब 55 रन की दरकार थी तो स्मृति शतक से चूक गयीं और 94 गेंद में आठ चौके से 88 रन की पारी खेल चलती बनी. स्मृति के जाने से महिला टीम इंडिया का चौथा विकेट 234 रन पर गिरा. स्मृति के बाद दीप्ति ने बल्ले से कमाल किया लेकिन जब 19 गेंद में 27 रन की दरकार थी तो वो भी 57 गेंद में पांच चौके से 50 रन बनाकर आउट हो गईं. अब जीत की जिम्मेदारी अमनजोत कौर और स्नेह राणा के कंधों पर थी. दीप्ति शर्मा का जीत के करीब आउट होना ही टर्निंग पॉइंट बना. जिससे महिला टीम इंडिया छह विकेट विकेट पर 50 ओवर में 284 रन ही बना सकी और उसे चार रन से हार मिली. अब महिला टीम इंडिया को सेमीफाइनल मे जाना है तो अगले मैच में न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली के शून्य पर आउट होने से कैसा है टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल? अर्शदीप सिंह ने खोला राज

कोहली ने बताया कैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस से लड़ना सीखा, कहा- वे लोग डर...