'हर्षित राणा पर बैन लगा देना चाहिए', ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मिली हार तो फैंस का गंभीर पर फूटा गुस्सा

'हर्षित राणा पर बैन लगा देना चाहिए', ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मिली हार तो फैंस का गंभीर पर फूटा गुस्सा
अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

Story Highlights:

रोहित-विराट का खामोश रहा बल्ला

टीम इंडिया को पहले वनडे में मिली हार

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल जीत से आगाज नहीं कर सके. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले मैच में हार मिली तो भारतीय फैंस का गुस्सा हेड कोच गौतम गंभीर और उनके चहेते तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भी फूटा. राणा ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला तो अब फैंस ने उनकी क्लास लगते हुए कहा कि इस गेंदबाज को बैन कर देना चाहिए.

हर्षित राणा को लेकर फैंस ने क्या कहा ?

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया मे पहला मैच खिलाने पर फैंस ने कहा कि उसे बैन कर देना चाहिए. गौतम गंभीर को जवाब देना चाहिए कि वो उसे क्यों खिलाए जा रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि जल्द से जल्द कोच गंभीर और हर्षित राणा को बाहर करो.

टीम इंडिया को पहले वनडे में मिली हार

छह से अधिक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ के मैदान में प्रभावित नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई. अब सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-