ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे विराट कोहली एक रन भी नहीं बना सके. विराट कोहली ने पहले वनडे मैच में आठ गेंद खेली और वह बिना खाता खोले शून्य पर चलते बने. जबकि उनके अलावा रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन ही बना सके. ऐसे में कोहली के शून्य पर आउट होने पर अर्शदीप सिंह ने कहा कि हम लकी हैं कि वो हमारे ड्रेसिंग रूम में हैं और वो जानते हैं कि कैसे फॉर्म में आना है.
विराट कोहली 300 से अधिक वनडे मैच खेल चुके हैं तो फॉर्म उनके लिए सिर्फ शब्द है. वो सब कुछ जानते हैं कि कैसे वापसी करनी है. हम सभी भाग्यशाली हैं कि वो हमारे साथ ड्रेसिंग रूम में हैं. मुझे लगता है कि इस सीरीज में वो बहुत सारे रन बनाएंगे, और जिस प्रारूप में वह खेल रहे हैं, उसमें महारत हासिल कर ली है.
विराट कोहली का क्या है प्लान ?
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे फॉर्मेट में खेलना सही समझा. जबकि इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट से संन्यास ले लिया था. अब रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन उसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. अन्यथा टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है.
विराट कोहली का वनडे करियर
विराट कोहली की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने साल 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अभी तक वो टीम इंडिया के लिए 303 वनडे मैच खेलकर 14181 रन बना चुके हैं. जिसमें कोहली के नाम 51 वनडे शतक भी दर्ज हैं. कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और इसके अलावा आरसीबी के लिए आईपीएल खेलेंगे.
स्टार्क ने क्या 176.5Kph की रफ्तार से रोहित को फेंकी इतिहास की सबसे तेज गेंद?