रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी तक वनडे टीम इंडिया इस साल एक भी वनडे मैच नहीं हारी थी. लेकिन जैसे ही टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल बने तो भारत को पहले ही मैच में हार मिली. गिल की कप्तानी में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने 19 अक्टूबर के दिन हारी तो अक्टूबर महीने को लेकर टीम इंडिया के शर्मनाक रिकॉर्ड सामने आए. भारत को इस महीने में वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक तीसरी बार साल की पहली हार मिली और उसकी विनिंग स्ट्रीक (विजयी अभियान) का अंत हुआ.
अक्टूबर में कब-कब हारी टीम इंडिया ?
टीम इंडिया को एक कैलेंडर ईयर में पहली हार 13 अक्टूबर साल 1978 को वनडे में झेलनी पड़ी थी. इसके बाद साल 1991 में टीम इंडिया को पहली बार वनडे में 23 अक्टूबर को हार झेलनी पड़ी थी. जबकि अब तीसरी बार वनडे टीम इंडिया को अक्टूबर माह में एक कैलेंडर ईयर की पहली वनडे हार मिली है.
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे मिली हार ?
छह से अधिक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ के मैदान में प्रभावित नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई. अब सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-