पर्थ में वनडे कप्तानी का आगाज करने वाले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को हार का सामना करना पड़ा. गिल की कप्तानी में वनडे खेलने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ कर नहीं सके. जिससे टीम इंडिया बारिश के चलते 26-26 ओवर के मैच में सात विकेट से हार गई. जिसके बाद शुभमन गिल ने हार का प्रमुख कारण टॉप ऑर्डर का नहीं चलना बताया.
जब आप पावरपले में ही तीन विकेट यानि टॉप ऑर्डर गंवा देते हैं. उसके बाद आप गेम में पीछे रह जाते हैं. हमने इस मैच से काफी कुछ सीखा और 26 ओवर में 130 रन बचाना आसान काम नहीं था. हम गेम को काफी आगे तक लेकर गए तो इससे काफी संतुष्ट हूं.
टीम इंडिया को कैसे मिली हार ?
छह से अधिक महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली पर्थ के मैदान में प्रभावित नहीं कर सके. जिससे टीम इंडिया ने 26 ओवर में 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सात विकेट से आसान जीत दिलाई. अब सीरीज का दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को खेल जाएगा.
रोहित-विराट के प्लान पर फिर सकता है पानी ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अब बाकी दो वनडे में खुद को साबित करना चाहेंगे. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक हर हाल में खेलना चाहते हैं. रोहित शर्मा अभी तक 274 वनडे मैचों में 11174 रन और उसके बाद विराट कोहली 303 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं. लेकिन इन दोनों ने अगर अपनी फॉर्म साबित नहीं की तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट रिप्लेसमेंट की तरफ भी जा सकता है.
ये भी पढ़ें :-