Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्‍ड कप 2025 में 7वीं बार गंवाया टॉस, भारत के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

Women's World Cup: वनडे वर्ल्‍ड कप 2025 में टॉस के मामले में टीम इंडिया और कप्‍तान हरमनप्रीत कौर की किस्‍मत काफी खराब है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के वक्‍त हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टॉस हारा.

वर्ल्‍ड कप 2025 में भारत ने सात टॉस गंवाए.

Women's World Cup: हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहले बॉलिंग करेगी. टॉस गंवाने के बाद भारत को गेंदबाजी करनी पड़ रही है, वरना हरमनप्रीत तो पहले बैटिंग चाहती थी. हालांकि एक बार फिर उनके पक्ष में नहीं रहा. इस वर्ल्‍ड कप में टॉस के मामले में भारत की किस्‍मत काफी खराब रही. भारत का यह इस टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला है और आठ में सात मैच में भारत ने टॉस गंवाया. इसी के साथ वीमेंस वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में 5वीं बार कोई टीम सबसे ज्‍यादा बार टॉस हारी. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका ने भी इस एडिशन में 8 में से सात बार टॉस गंवाए.

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में किए तीन बदलाव

वर्ल्‍ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा बार टॉस किस टीम ने गंवाए? 

वीमेंस वर्ल्‍ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा टॉस गंवाने का रिकॉर्ड इंग्‍लैंड के नाम है. 1982 में इंग्‍लैंड ने 13 में से 9 टॉस गंवाए. उसी एडिशन में भारत 12 में से 8 टॉस हारा था और वह दूसरे नंबर है. साल 2000 में श्रीलंका ने सातों के सातों टॉस गंवाए थे. 2000 के बाद अब 2025 एडिशन में किसी टीम ने सात या उससे ज्‍यादा टॉस गंवा दिए.

हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचोंं में कितनी बार टॉस जीता?

हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ एक टॉस जीता है और वह मैच भी बिना किसी परिणाम के समाप्त हआ (रविवार को इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ)

भारत ने सेमीफाइनल में कितने बदलाव किए? 

ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस मुकाबले में भारत ने तीन बड़े बदलाव किए. शेफाली वर्मा, क्रांति गौड और ऋचा घोष को प्‍लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है. शेफाली ने चोटिल प्रतिका को, क्रांति ने हरलीन और ऋचा ने उमा की जगह ली.  हरलीन और उमा को आराम दिया गया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मांधना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर

धोनी की बायोपिक देख पाक सेल्‍समैन ने छोड़ी नौकरी, अब करेगा T20I में डेब्यू

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share