'एक दूसरे को मैसेज करना शुरू कर दिया', वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले BCCI का वो कदम जिसने टीम इंडिया में भर दी नई जान

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें जैसे ही फाइनल वेन्यू के बारे में पता चला तो हम काफी ज्यादा खुश हुए. हरमन ने बीसीसीआई के इस कदम की तारीफ की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद विक्ट्री परेड के दौरान हरमन एंड कंपनी

Story Highlights:

हरमनप्रीत कौर ने बड़ा खुलासा किया है

हरमन ने कहा कि हम फाइनल वेन्यू की खबर सुन काफी खुश हुए थे

हरमनप्रीत कौर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद बड़ा खुलासा किया है. कौर ने फाइनल जीतने के बाद कहा कि हमें जैसे ही पता चला कि फाइनल का वेन्यू डीवाई पाटिल स्टेडियम होने वाला है तो हम सब खुशी से झूम उठीं. इससे पहले वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था. लेकिन आरसीबी की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ के चलते इसे बाद में बदल दिया गया.

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम से PM मोदी करेंगे मुलाकात

बीसीसीआई ने शिफ्ट किया था वेन्यू

बीसीसीआई ने इसके बाद फाइनल के लिए डीवाई पाटिल को चुना. इस बीच हरमनप्रीत ने अब इस वेन्यू को लेकर अहम खुलासा किया है. हरमनप्रीत कौर ने फाइनल के बाद कहा कि, यहां की सबसे अच्छी चीज यही है कि फैंस काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं. ऐसे में जब वेन्यू बेंगुलरु से यहां पर बदला तो हमने ग्रुप में एक दूसरे को मैसेज करना शुरू कर दिया था. हम इसी बारे में सोच रहे थे. हमने कहा कि, अगर फाइनल यहां पर होगा तो हम किसी भी हाल में इसे हाथ से नहीं जाने देंगे.

हरमनप्रीत ने आगे कहा कि, ऐसे में हम जैसे ही मुंबई पहुंचे, हमने खुद से कहा कि, घर में आपका स्वागत है. हमने फिर फ्रेश शुरुआत की. हम पिछले वर्ल्ड कप को नहीं देखना चाहते थे. जो हो गया था उसे हम वहीं छोड़ना चाहते थे. हम नए वर्ल्ड कप का नए सिरे से शुरुआत करना चाहते थे.

हमेशा हारने के बाद हम खोए रहते थे: हरमन

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा कि, मैंने कई वर्ल्ड कप खेले हैं, और हारने के बाद हम जब भी घर जाते थे तो हम कुछ दिन तक खोए ही रहते थे. वापसी के बाद हम फिर खुद से यही कहते थे कि हमें दोबारा फिर शुरुआत करनी होगी. ये हमारे लिए दिल तोड़ने वाला था. हमने कई वर्ल्ड कप खेले, कई बार हम फाइनल में पहुंच जाते थे. कई बार सिर्फ सेमीफाइनल तक.

हरमन ने आगे कहा कि, हम पिछले कुछ सालों से यही बात कर रहे थे. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन हम एक भी बड़ा टूर्नामेंट जीत नहीं पा रहे थे. ऐसे में हम कैसे महिला क्रिकेट में बदलाव की बात करते. हम इस मौके का इंतजार कर रहे थे और आज हमें इस पल को जीने का मौका मिला.

'अगला वर्ल्‍ड कप खेलोगी या नहीं, मगर हम...',फूट-फूटकर रोईं झूलन गोस्‍वामी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share