'अगला वर्ल्‍ड कप खेलोगी या नहीं, मगर हम...', हरमनप्रीत कौर को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं झूलन गोस्‍वामी, 2022 में मिले जख्‍मों को किया याद

'अगला वर्ल्‍ड कप खेलोगी या नहीं, मगर हम...', हरमनप्रीत कौर को गले लगाकर फूट-फूटकर रोईं झूलन गोस्‍वामी, 2022 में मिले जख्‍मों को किया याद
झूलन गोस्‍वामी

Story Highlights:

झूलन गोस्‍वामी भारत के वर्ल्‍ड कप जीतने पर भावुक हो गईं.

हरमनप्रीत कौर को गले लगातर झूलन खूब रोईं.

भारतीय महिला टीम ने बीते दिन हर एक भारतीय का इंतजार खत्‍म करते हुए वनडे वर्ल्‍ड कप जीत लिया. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. यह पहला मौका है जब कोई एशियाई महिला क्रिकेट टीम चैंपियन बनी है. फाइनल मुकाबले में जीत का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है. हर किसी के लिए यह काफी इमोशनल पल भी है.

कभी कपड़े की गेंद से खेलने वाली लड़की ने कैसे भारत को बनाया वर्ल्‍ड चैंपियन?

भारत के वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद जहां सभी खिलाड़ी एक-दुसरे को बधाई दे रहे थे तो वही खिलाड़ियों से मिलने के लिए भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी दोनों पहुंची. इस दौरान झूलन गोस्वामी भावुक हो गई और मैदान पर हरमनप्रीत को गले लगाकर खूब रोई. वह सभी खिलाड़ियों से गले मिली और ट्रॉफी हाथ में लेकर जीत का जश्न भी मनाया.

हरमनप्रीत और मांधना ने किया था वादा

झूलन ने कहा कि भारतीय महिला टीम की वर्ल्‍ड कप जीत यह उनका सपना था, लेकिन आज उनके इस सपने को हरमनप्रीत की टीम ने पूरा कर दिया. उन्होंने पिछली बार मिली हार का जिक्र करते हुए बताया कि 2022 वर्ल्‍ड कप से बाहर होने के बाद स्मृति और हरमन मेरे कमरे में आई और कहा- हमें नहीं पता कि आप अगले विश्व कप का हिस्सा होंगे या नहीं, लेकिन हम इसे आपके लिए जीतेंगे. 2022 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्‍वालिफाई नहीं कर पाई थी. सात में से तीन मैच जीतकर वह 5वें स्‍थान पर रही थी.