भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर का कहना है कि वह और उनकी टीम आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने 11 अगस्त को महिला विश्व कप 2025 के एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. भारत अभी तक महिला क्रिकेट में आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है. 2017 वनडे वर्ल्ड कप और 2020 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उसे हार मिली थी. इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. सितंबर से नवंबर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने मुंबई में मिताली राज, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में विश्व कप का अनावरण किया. इसमें हरमनप्रीत ने कहा, ‘हम उस मिथक को तोड़ना चाहते हैं जिसका सभी भारतीय इंतजार कर रहे हैं. विश्व कप हमेशा खास होता है. मैं हमेशा अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं. जब भी मैं युवी भैया (युवराज सिंह) को देखती हूं तो मुझे काफी प्रेरणा मिलती है.’
भारत को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है
भारत को महिला विश्व कप से पहले घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलना है. 14 सितंबर से तीन मैच की यह सीरीज होगी. इस बारे में भारतीय कप्तान ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है और हमें इससे अपनी स्थिति का पता चलता है. यह सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे) हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं.
हरमनप्रीत ने 171 रन की पारी पर क्या कहा
हरमनप्रीत ने 2017 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेली. इस पारी को महिला क्रिकेट की यादगार पारियों में माना जाता है. इस बारे में हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'वह पारी मेरे और महिला क्रिकेट के लिए वाकई बहुत खास थी. उस पारी के बाद मेरे लिए बहुत कुछ बदल गया. हम भले ही फाइनल में हार गए थे लेकिन जब हम वापस लौटे तो बहुत सारे लोग हमारा इंतज़ार कर रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे. मैं उसे याद करके आज भी रोमांचित हो जाती हूं.'
बाबर आजम के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पाकिस्तान की घटिया लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंचा ये बैटर
ADVERTISEMENT