IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जहां गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और नितीश कुमार रेड्डी कुछ ख़ास प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में एक बार फिर से हार्दिक पंड्या का नाम सामने लगा ओर तमाम क्रिकेट पंडित चाहते हैं कि पंड्या को फिर से टेस्ट टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए.
एशियाई कंडीशन में आपको स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर जैसे कि जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और उससे पहले अश्विन की जरूरत होती थी. जबकि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे पर आपको तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की दरकार होती है. यही वो जगह है, जहां पर भारत को हार्दिक पंड्या की कमी खल रही है. वो मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं जबकि निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. इंग्लैंड के लिए जो काम बेन स्टोक्स ने किया. वहीं काम हार्दिक पंड्या भी कर सकते हैं.
साल 2018 से टेस्ट नहीं खेले हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने अभी तक 11 टेस्ट मैच ही खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 31.05 का ढ़का जबी एक बार पांच विकेट हॉल भी ले चुके हैं. उनके पंजे के चलते भारत को नाटिंघम में जीत भी मिली थी. जबकि बल्ले से उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 532 रन दर्ज हैं. ऐसे में हार्दिक पंड्या अगर टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करते हैं तो वह विदेशी दौरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए पिछला टेस्ट इंग्लैंड दौरे पर साल 2018 में खेला था और उसके बाद से टेस्ट टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-