भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पांच विकेट से हरा दिया. नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में जेमिमा रॉड्रिग्स के नाबाद शतक से मेजबान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज करते हुए फाइनल में जगह बनाई. एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 338 का स्कोर बनाया था. भारत ने रॉड्रिग्स के नाबाद 127 और हरमनप्रीत कौर के 89 रन के दम पर नौ गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
330 रन बनाकर भी हारे, क्योंकि...भारत से हार के बाद एलिसा हीली का बड़ा बयान
इस नतीजे के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का महिला वर्ल्ड कप में लगातार 16 जीत का अजेय रथ थम गया. दिलचस्प बात है कि इस टीम को आखिरी बार वर्ल्ड कप में भारत ने ही हराया था. ऐसा 2017 महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हुआ था. तब हरमनप्रीत कौर ने नाबाद सैकड़ा जमाया था.
2017 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया केवल 7 वनडे हारा
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से 2025 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बीच में जबरदस्त खेल दिखाया. उसने इस अवधि में 79 वनडे खेले और केवल छह में ही उसे हार मिली थी. अब सेमीफाइनल में हार के साथ आंकड़ा 80 वनडे में सात हार का हो गया.
भारत के सामने 30 अक्टूबर को मिली शिकस्त उसकी आठ साल में महज सातवीं हार रही. यह दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी ताकतवर है और भारत की की जीत किस लिहाज से बहुत बड़ी और दुर्लभ है. ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय महिला टीम आज तक कभी वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है. हालांकि पिछले कुछ सालों में उसने लगातार इस टीम को परेशान किया है.
2017 वर्ल्ड कप के बाद से ऑस्ट्रेलिया को किस-किस टीम ने हराया
2017 महिला वर्ल्ड कप में भारत के सामने हार के बाद से ऑस्ट्रेलिया को जिन सात वनडे में हार मिली है उनमें से तीन इंग्लैंड और तीन टीम इंडिया के सामने आई. एक में साउथ अफ्रीका ने उसे हराया. इन सात में से तीन हार उसे घर पर मिली जो भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के सामने थी. वहीं घर से बाहर मिली चार हार में से दो भारत और दो इंग्लैंड की धरती पर आई.
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की जुलाई 2017 के बाद से वनडे में हार की लिस्ट
| खिलाफ | कब | कहां | नतीजा | 
| इंग्लैंड | 29 अक्टूबर 2017 | कॉफ्स हार्बर | 20 रन | 
| भारत | 26 सितंबर 2021 | मैके | 2 विकेट | 
| इंग्लैंड | 12 जुलाई 2023 | ब्रिस्टल | 2 विकेट | 
| इंग्लैंड | 18 जुलाई 2023 | टॉन्टन | 69 रन | 
| साउथ अफ्रीका | 7 फरवरी 2024 | नॉर्थ सिडनी | 84 रन | 
| भारत | 17 सितंबर 2025 | न्यू चंडीगढ़ | 102 रन | 
| भारत | 30 अक्टूबर 2025 | नवी मुंबई | 5 विकेट | 
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का वनडे रिकॉर्ड कैसा है
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम है जिसने कुल सात बार वर्ल्ड कप जीता है. 1973 से महिला वनडे क्रिकेट खेला जा रहा है और तब से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 388 मैच खेले हैं. इनमें से केवल 69 में ही उसे हार मिली है जबकि दो मुकाबले टाई रहे.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हारने के बाद एलिसा हीली क्या लेने वाली हैं संन्यास?
ADVERTISEMENT












