कभी ओलिंपिक का सपना देखने वाली साउथ अफ्रीका की तूफानी ओपनर तजमिन ब्रिट्स अब वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बल्ले से धूम मचा रही है. 2007 में जैवलिन में वर्ल्ड यूथ चैंपियन बनी ब्रिट्स 2012 ओलिंपिक के लिए सेलेक्ट होने की लाइन में थी, मगर ससे पहले उनका कार एक्सीडेंट हो गया, जिस वजह से उन्हें दो महीने अस्पताल में रहना पड़ा और इस एक्सीडेंट ने उनका ओलिंपिक खेलने का सपना तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा की चेतावनी
पैरों पर खड़े होने में लगा एक साल
एक्सीडेंट के बाद तजमिन को अपने पैरों पर फिर से खड़े होने में एक साल लग गया और फिर पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया. उन्हें बल्ले के दम पर ब्रिट्स ने 2018 में साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग प्लेयर्स टीम में जगह हासिल की. साल 2018 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच से साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
वर्ल्ड कप 2025 में तजमिन ब्रिट्स में कितने रन बनाए?
तजमिन ब्रिट्स वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. दो मैचों में उन्होंने 110.41 की स्ट्राइक रेट और 53.00 की औसत से 106 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी.
स्मृति मांधना से ब्रिट्स कैसे आगे निकलीं?
न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ब्रिट्स का इस साल का 5वां शतक है और वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. वह स्मृति मांधना के चार शतक के रिकॉर्ड से आगे निकल गई हैं.
तजमिन ब्रिट्स जैवलिन में कब बनी थीं वर्ल्ड चैंपियन?
साल 2007 में ब्रिट्स ने वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.
तजमिन ब्रिट्स का कार एक्सीडेंट कैसे हुआ था?
2012 ओलिंपिक से पहले गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर एक नजर पड़ने से उनका एक्सीडेंट हो गया था. उन्हें कई फ्रैक्चर, इंटरनल ब्लीडिंग हुई.अपने माता-पिता, फिजियोथेरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिकों के सहयोग से ब्रिट्स ने लगभग चमत्कारिक रूप से सुधार किया और एक साल के इलाज के बाद चलना शुरू कर दिया था.
तजमिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कितने मैच खेले?
2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली तजमिन ब्रिट्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 41 वनडे मैचों में 80.90 की स्ट्राइक रेट और 39.10 की औसत से 1525 रन बनाए, जिसमें सात शतक और दो अर्धशतक शामिल है. 68 टी20 मैचों में 106.63 की स्ट्राइक रेट और 32.43 की औसत से 1719 रन बनाए, जिसमें 14 फिफ्टी शामिल है. वह साउथ अफ्रीका के लिए पिछले साल एक टेस्ट मैच भी खेली.
'सिस्टम में यह एक ‘कैंसर’ है', विंडीज टेस्ट की हालत पर कोच का दर्द आया बाहर
ADVERTISEMENT