इस महीने के आखिर में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर आईसीसी ने ऐतिहासिक ऐलान किया है. क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए बड़ा कदम उठाया है. आईसीसी ने ऐलान किया है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 में सभी मैच ऑफिशियल्स महिलाएं होंगी. इस टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब अंपायर्स और मैच रेफरी महिलाएं होंगी.
ADVERTISEMENT
'एशिया कप में ये बन जाएगा तुरुप का इक्का', मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी के सामने कोई भी टीम ले आओ
हालांकि बर्मिंघम में 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स और पिछले दो आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में पूरी तरह से महिला पैनल का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह पहली बार है जब महिला वनडे विश्व कप यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेगा. पैनल में 14 अंपायर और चार मैच रेफरी शामिल हैं, जो 30 सितंबर से होने वाले टूर्नामेंट के 13वें एडिशन में जिम्मेदारी संभालेंगे. अंपायरों में कई जाने-पहचाने नाम शामिल हैं. क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न अपने तीसरे महिला विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी, जबकि लॉरेन एजेनबैग और किम कॉटन अपने दूसरे विश्व कप में अंपायरिंग करेंगी. इससे पहले उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया की 7वीं विश्व कप खिताबी जीत में भी अंपायरिंग की थी.
ऐतिहासिक कदम पर जय शाह क्या बोले?
मैच रेफरी पैनल में ट्रुडी एंडरसन, शैंड्रे फ्रिट्ज़, जीएस लक्ष्मी और मिशेल परेरा अनुभवी और नए चेहरों का मिश्रण है. आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस ऐलान को खेल के लिए एक निर्णायक क्षण बताया है. उन्होंने कहा-
यह महिला क्रिकेट के सफर में एक निर्णायक क्षण है, और हमें उम्मीद है कि यह खेल के सभी पहलुओं में कई और कहानियों का मार्ग दिखाएगा. मैच अधिकारियों के एक पूर्ण महिला पैनल का शामिल होना ना केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की अटूट कमिटमेंट्य का एक सशक्त झलक भी है.
मैच अंपायर्स
लॉरेन एजेनबैग, कैंडेस ला बोर्डे, किम कॉटन, सारा दम्बनेवना, शथिरा जाकिर जेसी, केरिन क्लैस्टे, जननी एन, निमाली परेरा, क्लेयर पोलोसाक, वृंदा राठी, मुकदमा रेडफर्न, एलोइस शेरिडन, गायत्री वेणुगोपालन, जैकलिन विलियम्स.
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत- पाकिस्तान का मैच होगा या नहीं? सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया अपना फैसला
ADVERTISEMENT