'एशिया कप में ये बन जाएगा तुरुप का इक्का', मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी के सामने कोई भी टीम ले आओ

'एशिया कप में ये बन जाएगा तुरुप का इक्का', मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, कहा- इस खिलाड़ी के सामने कोई भी टीम ले आओ
गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने कुलदीप यादव की तारीफ की है

कैफ ने कहा ये स्पिनर एशिया कप में तुरुप का इक्का साबित होगा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कुलदीप यादव की तारीफ की है. कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था. कुलदीप वही गेंदबाज हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. कुलदीप ने पूरी सीरीज में पानी पिलाया था. ऐसे में एशिया कप के पहले मैच में ही कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में एंट्री मिली और इस गेंदबाज ने कमाल दिखा दिया.

कुलदीप ने इंग्लैंड सीरीज में पानी पिलाया था

मोहम्मद कैफ ने कहा कि, कुलदीप यादव को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. वो पूरी सीरीज के दौरान बाहर थे और पानी पिला रहे थे. वो सिर्फ अभ्यास करते थे. लेकिन यूएई के खिलाफ एशिया कप में उन्हें मौका मिला और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने.

कैफ ने आगे कहा कि, कुलदीप यादव ने 7 रन दिए और 4 विकेट लिए. उन्होंने स्पेल के दूसरे ओवर में तीन विकेट लिए. कुलदीप ने 13 गेंदें फेंकी और 4 विकेट लिए. अगर वो अपना पूरा स्पेल खत्म करते तो वो 5 या 6 विकेट खाते में डाल लेते.

कुलदीप बनेगा एशिया कप में तुरुप का इक्का

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, भारत को टाइटल डिफेंड कराने में कुलदीप अहम रोल निभाएंगे. हम ये नहीं कह सकते कि यूएई कमजोर टीम थी तो उन्होंने 4 विकेट लिए. मैं समझ सकता हूं. आप पाकिस्तान या न्यूजीलैंड को ले आओ ये खिलाड़ी ऐसा ही खेल दिखाएगा. ये गेंदबाज एशिया कप में तुरुप का इक्का साबित होगा.