IND vs AUS Women's World Cup semi final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज पर टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई तो हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 60 वनडे मैच खेले गए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 49 मैच जीते. वहीं भारतीय टीम सिर्फ 11 मुकाबले ही जीत पाई. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का एकतरफा दबदबा है.
ADVERTISEMENT
अय्यर का सिडनी के अस्पताल से पहला मैसेज, बल्लेबाज ने दी हेल्थ अपडेट
वनड वर्ल्ड कप में यही चलन जारी है.जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2005 के फाइनल सहित 10 मैच जीते हैं. भारत सिर्फ तीन मौकों पर ही जीत हासिल कर पाया. एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा सेमीफाइनल होगा.
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कब किसने जीत हासिल की?
ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में दिल्ली में मैच जीता था, लेकिन 2017 में डर्बी में हुए सेमीफाइनल में भारत ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. हरमनप्रीत के नाबाद 171 रनों की बदौलत भारत ने 36 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में कितने मैच जीते?
इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के सफर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया. लीग स्टेज में सात में से छह मैच जीते, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. वहीं भारत ने सात में से तीन मैच जीते और तीन गंवाए. जबकि बारिश के कारण एक मैच रद्द हो गया था.
वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने लीग स्टेज में कितने मैच जीते?
भारत ने लीग स्टेज में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच गंवा दिए थे, जिसके बाद उनका सेमीफाइनल का सफर मुश्किल होता नजर आ रहा था, मगर इसके बाद न्यूजीलैंड को हराकर हरमनप्रीत कौर की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी और अब टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे और वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स को भूलकर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने की होगी.
ADVERTISEMENT










