IND vs ENG: दीप्ति शर्मा का इंग्‍लैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में कमाल, पहली बार किसी भारतीय महिला क्रिकेटर ने हासिल किया ये मुकाम

दीप्ति शर्मा वनडे में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

दीप्ति शर्मा

Story Highlights:

दीप्ति शर्मा के वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो गए.

टैमी ब्यूमोंट दीप्ति की 150वीं शिकार बनीं.

दीप्ति शर्मा ने रविवार को महिला वनडे में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए 50 ओवर के मैचों में 2607 रन बना चुकीं दीप्ति को महिला वनडे में 150 शिकार पूरे करने के लिए एक विकेट की दरकार थी और उन्होंने इंग्‍लैंड की टैमी ब्यूमोंट का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली.

रोहित-कोहली के फ्लॉप होने और बारिश के चलते पहला वनडे हारी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में चल रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के मैच में इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने टैमी ब्यूमोंट को बोल्ड किया. 

5वीं महिला क्रिकेटर


दीप्ति वनडे में 1500 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाली दुनिया की 5वीं महिला क्रिकेटर हैं. उनसे पहले मैरिज़ान कैप (साउथ अफ्रीका), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्ट इंडीज) और सना मीर (पाकिस्तान) यह कमाल  कर चुकी है. 

150 विकेट लेने वाली भारत की दूसरी गेंदबाज

दीप्ति महिला वनडे में कम से कम 150 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय और दुनिया की 10वीं गेंदबाज हैं. महिला वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की पूर्व तेज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी के नाम है. झूलन ने 2002 से 2022 तक 204 वनडे खेले और 255 बल्लेबाज़ों को आउट किया. महिला वनडे में 200 से ज़्यादा विकेट लेने वाली वह दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं. 


भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा  विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज कौन हैं? 


भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट झूलन गोस्‍वामी के नाम हैं. उन्‍होंने 204 मैचों में 255 विकेट लिए.

दीप्ति शर्मा ने वनडे क्रिकेट में कितने विकेट लिए?


दीप्ति शर्मा के नाम 117 मैचों में 150 विकेट हो गए हैं. वह झूलन के बाद भारत के लिए दूसरी सबसे ज्‍यादा वनडे विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.

दीप्ति शर्मा ने किस बल्‍लेबाज को आउट करके वनडे में अपने 150 विकेट पूरे किए?

दीप्ति शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप के मैच में टैमी ब्यूमोंट को आउट करके अपने 150 वनडे विकेट पूरे किए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share