भारत और न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में आमने सामने है. भारत के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. इस हाईवोल्टेज मैच में टॉस न्यूजीलैंड ने जीाता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी. इस बड़े मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. अमनजोत कार की जगह जेमिमा रॉड्रिग्स की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
ADVERTISEMENT
कोहली को लेकर चैपल ने ये क्या कह दिया? बोले- वह सिर्फ बल्लेबाज नहीं...
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन
टीम में बदलाव की वजह
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में बदलाव को लेकर कहा कि पिच वाकई अच्छी लग रही है और मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन मौका है. आज हमने अतिरिक्त बल्लेबाजों को शामिल किया है. इसलिए मुझे लगता है कि बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने का यह एक शानदार मौका है.
भारत के लिए जीत जरूरी
भारतीय टीम ने अपने पिछले तीनों मैच गंवा दिए. जिससे उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. सेमीफाइनल की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. पिछले तीन मैचों में खराब प्रदर्शन को लेकर हरमनप्रीत ने काहा कि यह उन सभी के लिए थोड़ा निराशाजनक था क्योंकि वह अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह परिणाम नहीं निकाल पाए.
भारत की पोजीशन
भारतीय टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ कुल चार अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पांच मैचों में एक जीत और दो हार के साथ चार अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. भारत की नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर है.
जडेजा खेलेंगे यह बड़ टूर्नामेंट, भारतीय वनडे टीम से बाहर होने के बाद लिया फैसला!
ADVERTISEMENT