विराट कोहली को लेकर ग्रेग चैपल ने ये क्‍या कह दिया? बोले- वह सिर्फ बल्‍लेबाज नहीं थे, उनकी मानसिकता...

विराट कोहली को लेकर ग्रेग चैपल ने ये क्‍या कह दिया? बोले- वह सिर्फ बल्‍लेबाज नहीं थे, उनकी मानसिकता...

Story Highlights:

विराट कोहली ने 2008 में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था.

विराट कोहली के नाम 82 इंटरनेशनल शतक है.

भारत के पूर्व हेड कोच ग्रेग चैपल का मानना ​​है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का दौर फैंस के दिलों में हमेशा जिंदगा रहेगा. क्रिकइंफो’ के अनुसार चैपल ने कहा कि अब जैसे-जैसे क्रिकेट की दुनिया आगे बढ़ेगी तो नए नाम उभरेंगे. नए कप्तानी करेंगे, लेकिन यह स्वर्णिम अध्याय कोहली-रोहित युग ,सिर्फ रिकॉर्ड बुक में ही नहीं बल्कि हर उस फैन के दिलों में छपा रहेगा,जो समझता थे कि वे किस लिए खड़े हैं. 

रिकॉर्ड्स का लालच नहीं


चैपल का कहना है कि कोहली अपने कुछ पूर्व प्‍लेयर्स के विपरीत आंकड़ों के मोह में नहीं थे. उन्होंने लिखा कि लेकिन जो बात उन्हें (कोहली) उनसे पहले आए दिग्गजों से अलग करती थी वह थी व्यक्तिगत आंकड़ों को अधिक तवज्जो नहीं देना. जहां दुनिया शतकों और कुल स्कोर की वाहवाही कर रही थी, वहीं कोहली को सिर्फ नतीजों की परवाह थी. उनकी पहचान विरासत थी, आंकड़े नहीं. 

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?


विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था.इसके बाद उन्‍होंने 2010 में टी20 और 2011 में टेस्‍ट में डेब्‍यू किया.

विराट कोहली ने भारत के लिए कितने मैच खेले?


विराट कोहली भारत के लिए 123 टेस्‍ट, 304 वनडे और 125 टी20 मैच खेले.

रोहित ने फिफ्टी ठोक रचा इतिहास, सबसे ज्‍यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने