No-handshake controversy: सूर्यकुमार यादव के बाद अब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. सूर्या ने एशिया कप 2025 के दौरान ना तो टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाया था और ना ही जीत के बाद. जिसे लेकर काफी बवाल भी मचा, मगर भारतीय मैंस टीम अपने रुख पर अड़ी रही. अब भारतीय महिला टीम ने भी वह रुख अपनाया और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया. बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी थी कि महिला टीम भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगी.
ADVERTISEMENT
'ये तो पागल है', अभिषेक नायर का रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस किसने जीता?
टॉस पाकिस्तान ने जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम पहले बैटिंग करेगी.
भारतीय टीम ने क्या अपनी प्लेइंंग इलेवन में बदलाव किया है?
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में मजबूरन एक बड़ा बदलाव करना पड़ा. श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाने वाली अमनजोत कौर बीमार होने से कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह रेणुका को मौका मिला है. पाकिस्तान ने भी एक बदलाव किया है. ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ को लाया गया
क्या है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन?
टीम इंडिया की Playing XI :- प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.
पाकिस्तान की Playing XI :- मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.
क्या है हैंडशेक विवाद?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया था. भारतीय टीम ने भी मैदान पर इस रुख को अपनाया और एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में टॉस के वक्त सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद तो पूरे टूर्नामेंट में जब भी भारत और पाकिसतान की टीम आमने सामने हुई, भारत ने पाकिसतान टीम को नजरअंदाज किया. हाथ तो मिलाना दूर, यहां तक कि खिताब जीतने के बाद भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी तक नहीं ली थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी जाने के बाद 12 साल पुराना ट्वीट वायरल,गिल से जुड़ा कनेक्शन
ADVERTISEMENT