ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डसखाटे ने उस बैटर का नाम बताया है जिसने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सभी को प्रभावित किया. रयान ने यहां शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने ध्रुव जुरेल को सबसे बेस्ट बताया. जुरेल इस सीरीज का हिस्सा इसलिए बने क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल हैं और फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं.
हरलीन देओल ने रन लेने से किया मना तो कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं आग बबूला
लगातार बना रहे हैं रन
जुरेल ने पहले टेस्ट में अहमदाबाद में कमाल का खेल दिखाया था. इस बैटर ने 125 रन ठोके थे. इसके बाद दिल्ली में उन्होंने 44 गेंदों पर 79 रन ठोके.
डसखाटे ने की तारीफ
रयान टेन डसखाटे ने तीसरा दिन खत्म होने के बाद कहा कि, मेरे दिमाग में जो पहला नाम आता है वो ध्रुव जुरेल हैं. हमें पता है कि वो क्वालिटी खिलाड़ी हैं. पहले टेस्ट में उन्होंने 100 बनाए थे. वहीं दिल्ली टेस्ट में वो नॉटआउट रह सकते थे, वो 44 रन पर खेल रहे थे. मैसेज साफ था कि हमें जल्द से जल्द खत्म करना है. लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए. ऐसे में अब तक हमने उन्हें जितना देखा है, उन्होंने प्रभावित किया है.
नीतीश रेड्डी की भी तारीफ
कोच ने यहां नीतीश कुमार रेड्डी की भी तारीफ की जो भारत में पहला टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. रेड्डी को अहमदाबाद में ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 54 गेंदों पर 43 रन ठोके.
कोच ने कहा कि, नीतीश रेड्डी ने मिडिल में काफी ज्यादा समय बिताया. वहीं उन्होंने शुभमन गिल को लेकर कहा कि, गिल भी कप्तानी में कमाल दिखा रहे हैं. एक युवा कप्तान के लिए ये जरूरी होता है. ये सबकुछ इंग्लैंड दौरे के चलते हुआ जहां उन्होंने कमाल किया. बता दें कि वेस्ट इंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन लेकर 2 विकेट गंवा 173 रन बना लिए हैं. टीम अभी बी 97 रन पीछे है.
विराट कोहली से भी तेज स्मृति मांधना, वर्ल्ड कप के बीच बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ADVERTISEMENT