भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेले गए मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया. वह महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया मैच बन गया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने यह जानकारी दी. आईसीसी ने कहा कि 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए मैच की 28.4 मिलियन लोगों तक पहुंच रही. इस मुकाबले के दौरान 1.87 बिलियन मिनट देखने में खर्च हुए. आईसीसी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान मैच के साथ ही वर्ल्ड कप 2025 की लीग स्टेज का पहला हाफ भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा. इसे डिजिटली काफी देखा गया.
ADVERTISEMENT
40 साल के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में ठोका 32वां शतक, अब बस वसीम जाफर से पीछे
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला महिला वर्ल्ड कप कप इतिहास में लीग स्टेज पर टीवी व्यूअरशिप के मामले में भी सबसे ऊपर रहा. टूर्नामेंट के पहले 11 मैच जिनमें भारत के श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से मैच शामिल रहे, उनकी पहुंच 72 मिलियन की रही. यह पिछले एडिशन की तुलना में 166 प्रतिशत ज्यादा हैं. वहीं मैच देखने की मिनट्स में 327 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ. इस दौरान 6.3 बिलियन मिनट क्रिकेट देखा गया.
भारत-श्रीलंका के मैचों में काफी दिलचस्पी
महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान स्टेडियम में भी दर्शकों का उत्साह नज़र आया. भारत के मैचों को लेकर सर्वाधिक दिलचस्पी रही. इसके अलावा श्रीलंका जब श्रीलंका में खेली तब भी काफी दर्शक मैदान में पहुंचे. जब भारत और श्रीलंका के मैच नहीं थे तब दर्शकों की संख्या में कमी रही. कुछ मुकाबलों में तो दर्शकों की संख्या 10 हजार तक भी नहीं गई.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को 48 लाख लोगों ने एक साथ देखा
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, आईसीसी और जियोहॉटस्टार की तरफ से जारी डेटा के अनुसार टूर्नामेंट के पहले 13 मैच के दौरान 60 मिलियन व्यूअर्स से ज्यादा देख चुके हैं. यह 2022 एडिशन की तुलना में पांच गुना की वृद्धि है. महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले 13 मैच के दौरान कुल 7 बिलियन मिनट देखे गए. यह पिछले टूर्नामेंट की तुलना में 12 गुना ज्यादा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले को एक समय पर एक साथ 48 लाख लोग देख रहे थे. यह भी महिला क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान है.
चोट ने तोड़ा कोहली के साथ खेलने का सपना, अब रणजी डेब्यू में उड़ाया दोहरा शतक
ADVERTISEMENT