India W vs Sri Lanka W, Women World Cup: भारत-श्रीलंका का कैसा है Head to Head रिकॉर्ड, दोनों टीम में किसने बनाए सर्वाधिक रन, किसे मिले सबसे ज्यादा विकेट

India W vs Sri Lanka W, Women World Cup: भारत और श्रीलंका की टीमों को महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में गुवाहाटी में भिड़ना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

india women vs sl women cricket

Story Highlights:

गुवाहाटी में पहली बार महिला वनडे खेला जा रहा है.

भारत का महिला वनडे में श्रीलंका पर पलड़ा भारी है.

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में है.

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से 30 सितंबर को महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होना है. दोनों टीमों के बीच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में टक्कर होगी. भारत और श्रीलंका दोनों ही महिला वर्ल्ड कप के इस बार मेजबान भी हैं और दोनों ने ही अभी तक खिताब नहीं जीता है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हाल ही में कमाल का खेल दिखाया है. वहीं चामरी अटापट्टू के नेतृत्व में खेल रही श्रीलंका भी कमजोर नहीं है.

वीमेंस वर्ल्‍ड कप के इतिहास में किन कप्‍तानों ने दो-दो बार जीता खिताब? ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज के नाम अनोखा रिकॉर्ड

IND W vs SL W वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच अभी तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें नतीजे एकतरफा रहे हैं. भारत ने 35 में से 31 मैच जीते हैं तो केवल तीन ही गंवाए हैं. साल 2025 में भारत-श्रीलंका के बीच तीन वनडे खेले गए हैं. इनमें से दो में भारत को नौ विकेट और 97 रन के बड़े अंतर से जीत मिली. लेकिन एक मैच में श्रीलंका ने तीन विकेट से रोमांचक विजय हासिल की.

IND W vs SL W वनडे में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए

 

भारतीय महिला टीम की ओर से मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 28 मैच इस टीम के खिलाफ वनडे में खेले और 157.57 की औसत से 1103 रन बनाए. इस दौरान तीन शतक व आठ अर्धशतक लगाए. वर्तमान भारतीय बल्लेबाजों में स्मृति मांधना 16 मैच में 614 रन के साथ दूसरे नंबर पर है. उन्होंने 43.85 की औसत से अभी तक रन बनाए हैं. श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू 18 मैच में 25.77 की औसत से 464 रन के साथ चौथे नंबर पर है.

IND W vs SL W वनडे में सर्वाधिक विकेट किसने लिए

 

भारत की तेज गेंदबाज रही झूलन गोस्वामी दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही. उन्होंने श्रीलंका के सामने 25 मैच खेले और 21.07 की औसत से 26 विकेट लिए. उनके बाद दीप्ति शर्मा का नाम है. उन्होंने 14 मैच में 17.29 की औसत से 24 श्रीलंकाई विकेट चटकाए. श्रीलंका की ओर से शशिकला सिरिवर्दने 27 मैच में 21 विकेट लेकर अपनी टीम की तरफ से सबसे आगे है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

 

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए श्रीलंका स्क्वॉड

 

चामरी अटापट्टू (कप्तान ), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, डयूमी विहांगा, पियूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मडारा, अचिनी कुलासूर्या.

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं, टीम सीधे पहुंचेगी अहमदाबाद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share